रायसेन। देश में आए दिन कई अजीबों-गरीब तरीके की खबरें सामने आती हैं. ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना रायसेज जिले के बेगमगंज से सामने आई है. बेगमगंज तहसील के गोरखा गांव में किसान की गाय ने एक अद्भुत बछड़े को जन्म दिया. जो शेर की तरह दिखाई दे रहा था, जिसके पैर भी शेर की तरह थे. जन्म के करीब आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई, वहीं गाय जीवित है. ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे हैं. वहीं, पशु विशेषज्ञ इसे गर्भावस्था का दोष बता रहे हैं.
शेर की तरह दिख रहा था बछड़ा: प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे किसान नत्थू लाल शिल्पकार की गाय ने शेर के बच्चे की तरह दिखने वाले बछड़े को जन्म दिया. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शेर के आकार वाले मृत बछड़े को देखने के लिए दूरदराज के लोग बड़ी संख्या में गोरखा गांव जा रहे हैं. ग्रामीण इसे कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं. वहीं, पशु चिकित्सक इसको गर्भाशय का दोष बता रहे हैं. हालांकि की बछड़ा की जन्म के कुछ देर बाद ही मौत हो गई. कुछ जानकार इसे रिसर्च का विषय बता रहे हैं.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
डॉक्टर ने किया दैवीय चमत्कार से इंकार: इस संबंध में पशु चिकित्सक एनके तिवारी ने बताया कि गर्भावस्था में दोष के कारण इस प्रकार के बछड़े को जन्म दिया है, जो देखने में शेर की तरह दिखाई दे रहा है. उन्होंने बछड़े को लेकर किसी भी दैवीय चमत्कार से सीधे इंकार किया है. उन्होंने कहा कि ''गर्भावस्था का दोष और भ्रूण के सही तरीके से विकसित नहीं होने की वजह से ऐसा हुआ है. निर्धारित समय में भ्रूण के सही तरीके से विकसित न होने के चलते ऐसी समस्याएं सामने आती हैं. फिर बच्चे डिफरेंट तरह के शरीर वाले पैदा होते हैं.''