ETV Bharat / state

MP Corona Update: सता रहा कोरोना का साया! कई जिलों में नए मरीज मिलने से हड़कंप - Madhya Pradesh News In Hindi

रायसेन में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. बता दें कि जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 12 में कोरोना का एक मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, सतना जिले में 2 कोरोना मरीज सामने आए हैं.

Raisen Corona Update
रायसेन में फिर कोरोना की दस्तक
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 12:57 PM IST

सिविल सर्जन एके शर्मा

रायसेन/सतना। रायसेन में एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 12 में कोरोना संक्रमित मरीज मिला. इसके बाद लोगों और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीज में जब संक्रमण के लक्षण देखे गए तो उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेट्री में भेजा गया, जिसके बाद मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही उसे क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसी के साथ सतना में भी 2 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ओमिक्रॉन देश में हो रहा सक्रियः स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अगर मानें तो हाल ही में कोरोना का अपडेट वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में सक्रिय हो रहा है और इससे संक्रमित होने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों से मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं.

कोरोनावायरस से निपटने के लिए अस्पताल तैयारः जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एके शर्मा ने बताया कि "कोरोनावायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में बेहतर प्रबंधन किए गए हैं. ऑक्सीजन प्लांट के साथ 136 वेंटीलेटर उपलब्ध है. आईसीयू वार्ड को रनिंग कंडीशन में रखा गया है, जहां पर मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा."

ये भी पढ़ें :-

11 अप्रैल से मॉक ड्रिलः कोरोना से बचने के लिए जिला अस्पताल में 11 अप्रैल को जिला स्तरीय मौक ड्रिल का आयोजन में किया जाएगा, जहां पर जिला चिकित्सालय में उपस्थित मशीनरी, ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर के साथ स्टाफ को इमरजेंसी की स्थिति में तत्परता से कार्य करने की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. बरहाल कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाएं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

सतना में मिले 2 कोरोना मरीजः सतना जिले में दो लोगों की कोरोना रैपिड एंटीजन किट टेस्ट रिपोर्ट की पॉजिटिव आई है. दोनों शहर के ही निवासी बताए जा रहे हैं, जिसमें पहला प्रभात विहार कॉलोनी में 30 वर्षीय युवक जोकि 3 अप्रैल को इंदौर से सतना पहुंचा था और दूसरा कंपनी बाग निवासी में 48 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन दोनों लोगों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने बताया कि सतना दो केस कोरोना के सामने आए हैं, दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

सिविल सर्जन एके शर्मा

रायसेन/सतना। रायसेन में एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 12 में कोरोना संक्रमित मरीज मिला. इसके बाद लोगों और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीज में जब संक्रमण के लक्षण देखे गए तो उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेट्री में भेजा गया, जिसके बाद मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही उसे क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसी के साथ सतना में भी 2 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ओमिक्रॉन देश में हो रहा सक्रियः स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अगर मानें तो हाल ही में कोरोना का अपडेट वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में सक्रिय हो रहा है और इससे संक्रमित होने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों से मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं.

कोरोनावायरस से निपटने के लिए अस्पताल तैयारः जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एके शर्मा ने बताया कि "कोरोनावायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में बेहतर प्रबंधन किए गए हैं. ऑक्सीजन प्लांट के साथ 136 वेंटीलेटर उपलब्ध है. आईसीयू वार्ड को रनिंग कंडीशन में रखा गया है, जहां पर मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा."

ये भी पढ़ें :-

11 अप्रैल से मॉक ड्रिलः कोरोना से बचने के लिए जिला अस्पताल में 11 अप्रैल को जिला स्तरीय मौक ड्रिल का आयोजन में किया जाएगा, जहां पर जिला चिकित्सालय में उपस्थित मशीनरी, ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर के साथ स्टाफ को इमरजेंसी की स्थिति में तत्परता से कार्य करने की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. बरहाल कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाएं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

सतना में मिले 2 कोरोना मरीजः सतना जिले में दो लोगों की कोरोना रैपिड एंटीजन किट टेस्ट रिपोर्ट की पॉजिटिव आई है. दोनों शहर के ही निवासी बताए जा रहे हैं, जिसमें पहला प्रभात विहार कॉलोनी में 30 वर्षीय युवक जोकि 3 अप्रैल को इंदौर से सतना पहुंचा था और दूसरा कंपनी बाग निवासी में 48 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन दोनों लोगों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने बताया कि सतना दो केस कोरोना के सामने आए हैं, दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 9, 2023, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.