रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बारात लेकर लौट रही बस को ड्राइवर अंधी रफ्तार से दौड़ रहा था. मोड़ पर कंटेनर सामने आते ही पहले बस कंटेनर से भिड़ी फिर बेकाबू होकर रोड से नीचे खेत में उतर गई. इस घटना में दुल्हे के भाई सहित दो दर्जन से ज्यादा बराती घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.
कंटेनर से भिड़ी बस: जानकारी के अनुसार, बुधवार को बेगमगंज से भोपाल गई बारात गुरुवार को लौट रही थी. बस में लगभग 30 बराती सवार थे. बस का ड्राइवर अंधी रफ्तार से बस को दौड़ा रहा था. इसी दौरान रायसेन जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कुश्यारी के मोड़ पर सुबह 8 बजे सामने से आ रहे कंटेनर से बस की भिडंत हो गई. जिसके बाद बस बेकाबू होकर पुलिया से लगभग 4 फिट आगे खेत में उतर गई.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
बड़ा हादसा टला: गनीमत रही कि बस पुलिया में नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बस के खेत में उतरते ही चीख-पुकार मच गई. आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बारातियों को बस से बाहर निकाला. इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा बराती घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई शुरु कर दी.