रायसेन। जिले के गैरतगंज क्षेत्र से लापता दो बच्चों के शव गांव के पास ही दो अलग अलग कुओं में मिले. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल जिले के गैरतगंज तहसील के सर्रा गांव में दो बच्चों के घर नही पहुंचने पर परिजनों ने बच्चो को ढूंढ़ा, जिसके बाद ना मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिसके बाद आज दोनो बच्चो के शव गांव के अलग अलग कुओं में मिलने से सनसनी फैल गई है. जानकारी अनुसार दोनों मृतक बच्चे एक ही समाज के हैं एक कि उम्र 13 वर्ष तो दूसरे की 19 वर्ष बताई जा रही है. बच्चे बीते 2 दिन से लापता थे.
कुएं में मिले शव
जब लोग कुएं से पानी निकालने आए तो कुएं में लाश देखकर घबरा गए, और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को निकल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच शुरू कर दी है.