रायसेन। जिले में एक निजी अस्पताल के प्रबंधन पर जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर चोरी-छिपे ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाए जाने का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनका मंडीदीप या भोपाल लेजाकर भरवाने का खर्चा बचाया जा सके. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल के प्रबंधक इबिश आलम ने मौके पर पहुंचकर सभी निजी सिलेंडरों को जब्त कर लिया और इसमें शामिल सभी लोगों और निजी अस्पताल को नोटिस जारी किया गया.
अस्पताल के प्रबंधक इबिश आलम ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल से मदद मांगी थी कि उनके अस्पताल का बड़ा वाहन और एंबुलेंस खराब हो गया है. अगर आपका गाड़ी वहां जा रही है, तो हमारा सिंलेडर में भी फिलिंग करवाकर ले आए. इसके लिए हमने मदद लेटेर भी भेजा था और इसके पैसे हमने उन्हें भेजे थे.
रीवा में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
प्रदेश में जहां एक ओर बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है, जिससे कई कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के दौरान ही अपना दम भी तोड़ चुके हैं. ऐसे में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है, ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति आसानी से अस्पतालों को हो सके.