रायसेन। कहा जाता है कि अगर आप में काबिलियत है तो गरीबी भी आपका रास्ता नहीं रोक पाएगी और ऐसे ही आप में किसी काम को करने का जज्बा है तो फिर सारी परिस्थितियां भी आप के अनुरूप हो जाती हैं, बशर्ते आप में कुछ करने का जज्बा होना चाहिए. इसी बात को चरितार्थ किया है रायसेन जिले के छोटे से कस्बे देवनगर (देहगांव) के प्रशांत विश्वकर्मा ने.
प्रशांत के पिता पेशे से लोहार हैं और उन्होंने कई परेशानियों का सामना कर रात-दिन कड़ी मेहनत करके अपने बेटे को पढ़ाया और प्रशांत ने भी कड़ी मेहनत करके उनका नाम रोशन किया है. प्रशांत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करके मध्यप्रदेश में टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया है.
रायसेन जिले के छोटे से कस्बे देवनगर (देहगांव) में एक लोहार के बेटे ने अपने पिता सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है. प्रशांत के पिता की माली हालत ठीक नहीं है, उसके बाद भी उन्होंने रात-दिन मेहनत कर प्रशांत को ऑल सेंट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में पढ़ाया. प्रशांत ने भी कड़ी मेहनत करके मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा में टॉप 10 सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
टॉपर प्रशांत ने बताया कि वह आगे जाकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता है. प्रशांत के परिवार में खुशी का माहौल है. तो वहीं उसके दादा और दादी की आंखों में खुशी के आंसू रुक नहीं रुक रहे हैं. रिजल्ट के बाद देहगांव में नवागत थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी, सहित गणमान्य नागरिकों ने भी प्रशांत को बधाईयां दी हैं.