रायसेन। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें दो बार चुना, लेकिन वह लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सुषमा स्वराज ने रेल के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाकर वोट लिए.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सुषमा स्वराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने गोद लिए गांव को विकासविहीन कर दिया. उन्होंने कहा कि विदिशा से शिवराज आए, साधना सिंह आए या कोई और, लेकिन जीत तो कांग्रेस की ही होगी. प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस की उपलब्धियों का जमकर गुणगान किया.
प्रभुराम चौधरी ने बताया कि 2 महीनों में कांग्रेस ने प्रदेश के गरीबों के लिए कई लाभकारी कदम उठाए हैं और आने वाले समय में प्रदेश की कायापलट कर देंगे.