रायसेन। जिले की औद्योगिक नगरी मंडीदीप के थाना सतलापुर इलाके में एक लोडिंग वाहन ने एनएच-12 पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए हंगामे ने गोवंश से भरे ट्रक का खुलासा कर दिया. ट्रक में मवेशियों को ले जाने की घटना की सूचना पुलिस को लगी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया गया, इस दौरान ट्रक चालक और उसका साथी फरार हो गया.
नेशनल हाईवे 12 पर सतलापुर थाना अंतर्गत उत्तरप्रदेश से पास ट्रक चालक ने स्थानीय बाइक सवार को सड़क पर कट मारते हुए बाजू से निकला. जिससे बाइक सवार युवक नीचे गिर गया. वहां खड़े लोगों ने ट्रक का पीछा करते हुए रोक लिया, जब तक चालक से स्थानीय लोगों ने मारपीट शुरू करना चाहा इससे पहले ही ट्रक चालक और उसका साथी मौके फरार हो गया. लोगों को चालक के भागने पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को चेक किया गया. जांच के दौरान ट्रक में गोवंश पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा गोवंश को भारी मशक्कत के बाद सुरक्षित गौशाला पहुंचाया गया.