रायसेन। शहर में चोरी के खिलाफ पुलिस ने मुहिम शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने 2 साल में हुए चोरी के मामलों का खुलासा किया. महिलाओं से चेन झपटने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल 29 अप्रैल 2018 को फरीयादी विजय सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह 7 बजे कलेक्ट्रेट तक घूमने गई थी. वापस लौटते समय बंधन गार्डन के पीछे से आ रहे युवक ने उसके गले से चेन झपटी और आरोपी के साथ फरार हो गए.
दूसरी घटना 15 सितंबर 2019 की है, जब सुधा मिश्रा सुबह 6 बजे अपने घर से पैदल घूमने कलेक्ट्रेट की तरफ गई थी, तभी वापस लौटते समय बंधन गार्डन से थोड़ी ही दूर किसी ने गले से चेन खींच ली. इन मामलों में आरोपी खेमचंद, रोहित और मुकेश का नाम सामने आया है, जिन्हें 5 मार्च 2020 को गिरफ्तार कर लूटी गई 2 सोने की चेन, 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के लिए इनाम भी घोषित किया गया था, जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.