रायसेन। कहते हैं कि हौसला हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता. हौसले के आगे मुश्किलें भी रास्ता छोड़ देती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिले के सांची में हेयर कटिंग सैलून की दुकान पर काम करने वाले पोप सिंह सेन के बेटे निखिल सेन ने. छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निखिल सेन ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
छत्तीसगढ़ में 5 जनवरी से 9 जनवरी 2020 तक 65वाें बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 15 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. निखिल की पहली फाइट विद्या भारती के साथ हुई. वहीं दूसरी फाइट आसाम से हुई और फाइनल फाइट दिल्ली से हुई थी.
खिलाड़ी निखिल का कहना है कि स्कूल में खेलने के लिए कम संसाधन हैं, जो फिलहाल हैं वो भी टूटे हुए हैं. उसका कहना है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद भी परिवार वालों ने पूरा सहयोग किया.
निखिल के पिता हेयर कटिंग सैलून की दुकान पर काम करते हैं. वो 11वीं का छात्र है. स्वर्ण पदक जीतने के बाद नगरवासियों ने ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया.