रायसेन। जिले में आज श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा चाईनीज समान की होली जलाई गई. शहीद सैनिकों को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी गई. गत दिवस चीनी सेना से झड़प में गलवल घाटी में शहीद हुये भारतीय सैनिकों की शहादत में श्री हिंदू उत्सव समिति और सभी हिंदू संगठनों द्वारा चीनी समान का बहिष्कार कर चीनी समान की होली जलाई गई.
![Two minutes of silence paid tribute to the martyred soldiers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7688095_12_7688095_1592577457581.png)
सभी हिंदु संगठनों ने चीन के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया और चीन में बने सामानों का बहिष्कार करने की अपील की, इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्री हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने चीन का विरोध करते हुए चीनी सामान को आग के हवाले किया और भविष्य में चीनी उत्पादों को नहीं खरीदने की बात कही. संगठन के सदस्यों के अलावा इस दौरान शहर के अन्य लोगों ने भी देश के वीर शहीद सपूत सैनिकों को श्रध्दासुमन अर्पित किये.