रायसेन। जिले के सिलवानी क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, जहां 25 जुलाई यानि शनिवार को रिजर्व पुलिस का एक जवान कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद से ही विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
सिलवानी में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8
दो दिनों पहले ही सिलवानी थाने के 7 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसकी वजह से नगरवासियों में हड़कंप मच गया था. वहीं एक और रिजर्व पुलिस बल के जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में टेंशन बढ़ गई है, जबकि तहसील विभाग के सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. हालांकि नए कोरोना मरीज का मामला सामने आने के बाद सिलवानी क्षेत्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है.
शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके मद्देनजर शनिवार को नगर में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं हुआ. सिर्फ जरूरी कामों सहित शासकीय विभाग के लोगों का ही आना-जाना रहा. वहीं पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.