रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन में कोरोना का कहर बेशक कम है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना नहीं चाहता है. रायसेन में फिलहाल कोरोना पॉजीटिव कोई नया मरीज नहीं मिला है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सचेत है. जिले में अब तक कुल 26 कोरोना संक्रमित हैं. अच्छी बात ये है कि यहां किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि एक कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं.
मध्यप्रदेश में अभी 1945 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 99 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. 281 मरीज रिकवर हो गए हैं. वहीं शनिवार को 99 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.