रायसेन। संस्कृति, पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की नवीन वेबसाइट www.sanchiuniv.edu.in का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति, रजिस्ट्रार और संचालक संस्कृति और डिप्टी रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
नई वेबसाइट यूजर फ्रेंडली है
विश्वविद्यालय वेबसाइट लोकार्पण के अवसर पर मंत्री ने कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता को बधाई दी. मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की वेबसाइट को अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इसे अंग्रेजी में तैयार किया गया है. नई वेबसाइट यूजर फ्रेंडली है और विश्वविद्यालय से संबंधित जानकारी के एकल स्रोत के रूप में कार्य करती है.
कोरोना के बाद महंगाई ने जेब पर डाला डाका, व्यापार हो गया फिका
हिंदी संस्करण भी जल्द उपलब्ध होगा
कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sanchiuniv.edu.in का हिंदी संस्करण भी जल्द उपलब्ध होगा. इसके अलावा अन्य दक्षिण एशियाई देशों की भाषाओं में भी वेबसाइट के कंटेंट को उपलब्ध कराया जाएगा. विश्वविद्यालय की नई वेबसाइट में शोधार्थियों, छात्रों, शिक्षण, परीक्षा इत्यादि संबंधी समस्त जानकारी को अपडेट किया गया है.