रायसेन। हाईवे निर्माण कर रही कंपनी आशीष इंफ्रा के खिलाफ अवैध उत्खनन करने पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए 3 डंपर समेत 1 पोकलीन को जब्त कर ली है. शहर के नारापुरा वार्ड में श्री कृष्ण गौशाला की भूमि पर आशीष इंफ्रा कंपनी के द्वारा अवैध खनन किए जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिस पर जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
भोपाल-विदिशा हाईवे का निर्माण कर रही आशीष इंफ्रा कंपनी इलाके में लगातार अवैध उत्खनन कर रही है, जिसकी वजह से जगह बड़ी-बड़ी खाई बन गई है, सड़क की गुणवत्ता भी घटिया होने की लगातार शिकायत मिल रही हैं, बावजूद इसके एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारी मूर्क दर्शक बने हुए हैं. आशीष इंफ़्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर टीके गौतम ने कहा कि 'क्लेक्टर साहब का बाईपास मार्ग को शुरू किए जाने का बहुत प्रेशर है. हम मिट्टी आसमान से लेकर आए, गौशाला की भूमि को समतलीकरण कर रहे हैं'.