ETV Bharat / state

रायसेन जिले की पूजा करेंगी MP सब जूनियर महिला Hockey टीम का प्रतिनिधित्व - ग्वालियर की अकादमी में ली ट्रेनिंग

रायसेन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित हॉकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की खिलाड़ी पूजा कोरी का चयन इम्फ़ाल(मणिपुर) मे 11से 22 मई 2022 तक आयोजित 12व हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप में सहभागिता करने वाली मध्यप्रदेश की टीम मे हुआ है. (MP Sub-Junior Women's Hockey team) (Hockey Player Pooja of Raisen district)

author img

By

Published : May 11, 2022, 8:19 PM IST

रायसेन। पूजा कोरी के प्रदेश की टीम में चयनित होने पर रायेसन में खुशी की लहर है. कलेक्टर अरविन्द दुबे, पुलिस अधीक्षक विकाश शहवाल, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने पूजा कोरी व उनके प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

बिजली संकट पर कृषि मंत्री कमल पटेल बोले ऊर्जा मंत्री से- अगर फसल निपटी तो किसान हमें भी निपटा देगा, वीडियो वायरल

ग्वालियर की अकादमी में ली ट्रेनिंग : उल्लेखनीय है कि जबलपुर मे 3 से 9 मई 2022 तक आयोजित किये गये प्रशिक्षण शिविर मे प्रदेश के 52 ज़िलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. कड़े चयन ट्रायल के बाद जिले की खिलाड़ी पूजा कोरी का चयन मध्यप्रदेश की टीम मे हुआ है. पूजा ने गत 11वी राष्ट्रीय सब जूनियर हाँकी चैम्पियनशिप में भी प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था. पूजा वर्तमान में प्रतिष्ठित मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. (MP Sub-Junior Women's Hockey team) (Hockey Player Pooja of Raisen district)

रायसेन। पूजा कोरी के प्रदेश की टीम में चयनित होने पर रायेसन में खुशी की लहर है. कलेक्टर अरविन्द दुबे, पुलिस अधीक्षक विकाश शहवाल, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने पूजा कोरी व उनके प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

बिजली संकट पर कृषि मंत्री कमल पटेल बोले ऊर्जा मंत्री से- अगर फसल निपटी तो किसान हमें भी निपटा देगा, वीडियो वायरल

ग्वालियर की अकादमी में ली ट्रेनिंग : उल्लेखनीय है कि जबलपुर मे 3 से 9 मई 2022 तक आयोजित किये गये प्रशिक्षण शिविर मे प्रदेश के 52 ज़िलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. कड़े चयन ट्रायल के बाद जिले की खिलाड़ी पूजा कोरी का चयन मध्यप्रदेश की टीम मे हुआ है. पूजा ने गत 11वी राष्ट्रीय सब जूनियर हाँकी चैम्पियनशिप में भी प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था. पूजा वर्तमान में प्रतिष्ठित मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. (MP Sub-Junior Women's Hockey team) (Hockey Player Pooja of Raisen district)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.