रायसेन। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से सिलवानी सीट रायसेन जिले में आने वाली चार सीटों में से एक है. जहां पिछले दो चुनावों से भाजपा का दबदबा बना हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से ठाकुर रामपाल सिंह वर्तमान विधायक हैं पर 2023 के अंत में होने वाले चुनाव सिलवानी में भाजपा के आसान नहीं होंगे. कांग्रेस से देवेंद्र पटेल इस बार अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. क्षेत्र में लम्बे समय से भाजपा का राज होना और लोगों की नाराजगी भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबत पैदा कर सकती है.
मतदाता: निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित 05 जनवरी 2023 की रिपोर्ट के अनुसार सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 10 हजार 540 वोटर्स हैं जिनमें 1 लाख 11 हजार 903 पुरुष मतदाता और 98 हजार 634 महिला मतदाता शामिल हैं इसके अलावा 3 थर्ड जेंडर वोटर हैं.
जातीय समीकरण: बात अगर इस विधानसभा के जातिगत समीकरण की जाए तो यह विधानसभा आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां आदिवासी और अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं का प्रभाव चुनावी परिणामों पर देखने को मिलता है. यहां एससी और एसटी वर्ग की 70 हजार के आस-पास हैं. 20 हजार लोधी वोटर्स, 15 हजार से अधिक मुस्लिम वोटर हैं इसके अलावा रघुवंशी
यादव, राजपूत ठाकुर, साहू, कुशवाहा, जैन वोटर्स में सभी की संख्या 10 से 15 के बीच में है.
सीट का चुनावी इतिहास: 2018 में भाजपा के ठाकुर रामपाल सिंह को क्षेत्र की जनता ने चुनते हुए 64,222 वोट 41% मत दिए थे. तो वहीं कांग्रेस के देवेंद्र पटेल को 57 हजार 150 यानि 37% मत मिले थे. देवेंद्र पटेल सिलवानी विधानसभा से 2008 में विधायक रह चुके हैं जिन्होंने उस समय अपने प्रतिद्वंदी रामपाल सिंह को 247 वोटों से हराया था. उस समय देवेंद्र पटेल उम भारती की जनशक्ति पार्टी से लड़े थे. इसके बाद 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में रामपाल सिंह से ही हार का सामना करना पड़ा. इस बार फिर एक बार कांग्रेस से देवेंद्र पटेल दावेदारी कर रहे है.
स्थानीय मुद्दा: लोगों का मानना है इस बार सड़क पानी और विकास के मुद्दों पर वोट डाला जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी सड़क बिजली की समस्या है. पर इस बार के चुनाव में यहां पर स्थानीय मुद्दों के साथ ही स्थानीय व्यक्ति को प्राथमिकता देने की बात आम जनता के बीच में सुनी जा सकती है. साथ ही लंबे समय से भाजपा का शासन क्षेत्र और प्रदेश में होने के कारण भी एक धड़ा इस बात के विरोध में खड़ा हुआ दिखाई देता है. अब सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता किसे अपना विधायक चुनेंगे यह तो 2023 के चुनाव के परिणाम ही हमें बता पाएंगे.