रायसेन। प्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव होना है. रायसेन की सांची विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव किरण सिंह अहिरवार सांची पहुंची. किरण सिंह ने पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन्हें चुना था और उन्होंने जनता के विश्वास को तोड़ा है. अब जनता ही प्रभु राम चौधरी को उपचुनाव में सबक सिखाएगी.
उपचुनाव की अभी तक तारीख भी घोषित नहीं हुई है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल वोटरों को साधने में जुट गए हैं. जहां आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव किरण सिंह अहिरवार सांची विधानसभा के दीवानगंज क्षेत्र पहुंची. किरण सिंह ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर मुलाकात की. वही पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि प्रभुराम चौधरी ने जनता और पार्टी के साथ विश्वासघात किया है, ऐसे विश्वासघातियों को जनता जरूर उपचुनाव में सबक सिखाएगी.