रायसेन। उदयपुरा विधानसभा सीट पर कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं. कोई भी उम्मीदवार एक बार से ज्यादा यहां से नहीं जीत पाया. इस बार के चुनाव में जहां कांग्रेस ने मौजूदा विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास पर दांव खेला है तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता शिवाजी पटेल के बेटे नरेंद्र शिवाजी पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी चुनावी रणनीति को साझा किया. पटेल कहते हैं कि जनता का हमें अपार समर्थन मिल रहा है. हमारे कार्यकर्ता जमीन पर काम कर रहे हैं.
बचपन से ही संघ से जुड़े : पटेल का कहना है कि बीजेपी शुरू से ही काम करने में विश्वास रखती है. जो 365 दिन काम करती है. जनता का जो हमें समर्थन मिल रहा है. उसके पीछे का कारण नरेंद्र मोदी हैं. मैं बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़ा रहा हूं. मेरे व्यक्तित्व के विकास में एक बहुत बड़ा योगदान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का है. उदयपुरा में बदलते राजनीतिक परिवेश पर उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी ने इस क्षेत्र में लंबे समय से समाज सेवा की है. उनका पूरा जीवन पार्टी के प्रति समर्पण भाव से गुजरा. मुझ पर पार्टी ने भरोसा जताया है, उसमें बहुत बड़ा योगदान मेरे पिताजी का है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी ही बनाएगी सरकार : प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे पर नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से किसी को रोका नहीं जा सकता. पिछली बार जिस तरह ये लोग सरकार में आए थे. जनता को वचन दिए थे, उनको इन्होंने पूरा नहीं किया. बीजेपी की सीटों के आकलन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की बात करूं तो यहां से भाजपा भारी मतों से जीतेगी. प्रदेश में बीजेपी ही सरकार बनाएगी.