रायसेन। उदयपुरा थाना क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां सगे मौसेरे भाई ने मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मामला उदयपुरा इलाके के लामटा गांव का है. यहां एक युवक ने नालाबिग लड़की के साथ बलात्कार किया है. आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि उसने किसी को इस बारे में जानकारी दी को जान से मार डालेगा. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
उदयपुरा थाना पुलिस के मुताबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. जबकि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.