रायसेन। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. मामला बेगमगंज के निकटवर्ती ग्राम देवलापुर का है. जहां बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर दंपति को गोली मार दी. गोली महिला की कमर में लग गई. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पति किसी तरह पत्नी को लेकर थाना पहुंचे, यहां से तत्काल घायल महिला को सिविल अस्पताल लाया गया. यहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर कर दिया है. पुलिस बदमाशों की तफ्तीश करने में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित अहिरवार अपनी पत्नी बेनी बाई अहिरवार के साथ घरेलू समस्याओं के समाधान के लिए निकटवर्ती ग्राम देवला पूर्व में पंडा को दिखाने के लिए बाइक से आए थे. जब दंपति अपने घर की तरफ वापस लौट रहे थे. तो रास्ते में पीछे से मोटरसाइकिल से आए 3 लोगों ने दोनों से लूट करने लगे. पति पत्नी द्वारा विरोध करने पर झूमा झटकी हो गई. इसी बीच लूटपाट करने वाले तीनों बदमाशों में से एक ने गोली चला दी जो महिला की कमर में दाई तरफ लगी. जिससे महिला बेहोश हो गई. यह देख लुटेरे भाग खड़े हुए. पति किसी तरीके से पत्नी को होश में लाकर सीधा पुलिस के पास पहुंचा और घटना की जानकारी देते हुए तत्काल सिविल अस्पताल ले आया. पुलिस के मुताबिक, दंपति ने तीनों लुटेरों को अनजान बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है.