ETV Bharat / state

यूपी-बिहार के 900 मजदूरों को लेकर हबीबगंज से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन - very happy with labor arrangements

रायसेन जिला प्रशासन ने मंडीदीप से करीब 900 मजदूरों को श्रमिक एक्सप्रेस के जरिए उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना किया, श्रमिकों को लेकर ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.

Shramik special train
हबीबगंज रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:05 AM IST

Updated : May 21, 2020, 6:09 PM IST

रायसेन। जिला प्रशासन ने मंडीदीप से करीब 900 मजदूरों को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार भेजा है, श्रमिकों को लेकर ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इस दौरान श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई. अपने गृह ग्राम लौट रहे मजदूर बेहद खुश नजर आए.

प्रवासी मजदूर रवाना

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने श्रमिकों को मंडीदीप से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक लाकर ट्रेन में बैठाने, उनके स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी. इतना ही नहीं अधिकारियों को मंडीदीप से लेकर ट्रेन में बैठाने तक श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने निर्देश दिए थे.

कलेक्टर के निर्देशानुसार श्रमिकों को मंडीदीप से रेड बसों के माध्यम से राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन लाया गया. जिला प्रशासन श्रमिकों को मास्क, भोजन के पैकेट तथा पेयजल भी उपलब्ध कराया है, जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा ट्रेन से जा रहे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से मजदूरों की घर वापसी के लिए की गई व्यवस्थाओं से मजदूर बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी परेशानी के हमारे घर पहुंचा रही है, ये बहुत ही उपकार का कार्य है. श्रमिकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया.

रायसेन। जिला प्रशासन ने मंडीदीप से करीब 900 मजदूरों को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार भेजा है, श्रमिकों को लेकर ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इस दौरान श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई. अपने गृह ग्राम लौट रहे मजदूर बेहद खुश नजर आए.

प्रवासी मजदूर रवाना

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने श्रमिकों को मंडीदीप से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक लाकर ट्रेन में बैठाने, उनके स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी. इतना ही नहीं अधिकारियों को मंडीदीप से लेकर ट्रेन में बैठाने तक श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने निर्देश दिए थे.

कलेक्टर के निर्देशानुसार श्रमिकों को मंडीदीप से रेड बसों के माध्यम से राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन लाया गया. जिला प्रशासन श्रमिकों को मास्क, भोजन के पैकेट तथा पेयजल भी उपलब्ध कराया है, जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा ट्रेन से जा रहे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से मजदूरों की घर वापसी के लिए की गई व्यवस्थाओं से मजदूर बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी परेशानी के हमारे घर पहुंचा रही है, ये बहुत ही उपकार का कार्य है. श्रमिकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया.

Last Updated : May 21, 2020, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.