ETV Bharat / state

रायसेन: कुशवाहा समाज की ऐतिहासिक पहल, मृत्युभोज और पगड़ी प्रथा पर लगाई रोक - Ban on custom

बेगवा खुर्द गांव में सोमवार को कुशवाहा महासभा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. समाज के लोगों ने तय किया है कि वह मृत्युभोज और पगड़ी प्रथा जैसी कुरीतियों को बंद करेंगे.

मृत्युभोज और पगड़ी प्रथा पर लगाई रोक
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 6:55 PM IST

रायसेन। जिले के बेगवा खुर्द गांव में सोमवार को कुशवाहा महासभा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. समाज के लोगों ने तय किया है कि वह मृत्युभोज और पगड़ी प्रथा जैसी कुरीतियों को बंद करेंगे. इसकी शुरुआत खुद कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद ने अपने चाचा की शोकसभा से की.

मृत्युभोज और पगड़ी प्रथा पर लगाई रोक

विगत दिनों नर्मदा प्रसाद कुशवाहा के चाचा का देहांत हो गया था, जिसके चलते सोमवार को उनकी गंगाजली पूजन पर शोकसभा आयोजन की गई. जिसमें कुशवाहा समाज ने मृत्युभोज को बंद करने का फैसला किया साथ ही पगड़ी प्रथा को भी समाप्त कर दिया. उन्होंने रुमाल की जगह पीड़ित परिवार को नगद राशि देने का संकल्प लिया.


यह निर्णय मृतक के परिवार की सहमति से लिया गया. शोकसभा में पहुंचे लोगों ने भी इस पहल की सराहना की, साथ ही इस पहल को गांव- गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया.

रायसेन। जिले के बेगवा खुर्द गांव में सोमवार को कुशवाहा महासभा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. समाज के लोगों ने तय किया है कि वह मृत्युभोज और पगड़ी प्रथा जैसी कुरीतियों को बंद करेंगे. इसकी शुरुआत खुद कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद ने अपने चाचा की शोकसभा से की.

मृत्युभोज और पगड़ी प्रथा पर लगाई रोक

विगत दिनों नर्मदा प्रसाद कुशवाहा के चाचा का देहांत हो गया था, जिसके चलते सोमवार को उनकी गंगाजली पूजन पर शोकसभा आयोजन की गई. जिसमें कुशवाहा समाज ने मृत्युभोज को बंद करने का फैसला किया साथ ही पगड़ी प्रथा को भी समाप्त कर दिया. उन्होंने रुमाल की जगह पीड़ित परिवार को नगद राशि देने का संकल्प लिया.


यह निर्णय मृतक के परिवार की सहमति से लिया गया. शोकसभा में पहुंचे लोगों ने भी इस पहल की सराहना की, साथ ही इस पहल को गांव- गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया.

Intro:सिलवानी/ रायसेन
कुशवाहा समाज ने किया मत्यु भोज एबं पगड़ी प्रथा को बन्द
आज बेगवा खुर्द में जिला कुशवाहा महासभा रायसेन एबं कुशवाहा समाज संघ सिलवानी के संयुक्त तत्वाधान मैं श्री नर्मदा प्रसाद जी कुशवाहा(पी.डब्लू. डी. बाले) के यहां बिगत दिनों उनके चाचा का देहांत हो गया था आज उनकी गंगाजली पूजन पर शोकसभा आयोजन किया गया । जिसमें कुशवाहा समाज ने मृत्यु भोज को बंद किया एवं पगड़ी प्रथा को समाप्त किया। रुमाल की जगह पीड़ित परिवार को लिफाफे में कुछ नगद राशि रखकर देने का संकल्प लिया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार की सहमति से मृत्यु भोज बंद करने का जो निर्णय लिया गया बह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है ।Body: कुशवाहा समाज ने श्री नर्वदा प्रसाद जी कुशवाहा को समाज की बात रखने पर मत्यु भोज का निर्णय मान्य किये जाने पर सम्मान किया ।इस कार्यक्रम मैं बरिष्ट समाजसेवियों ने सभा को संबोधित किया एबं सभी समाज से मृत्यु भोज बन्द करने आग्रह किया । संबोधित करने बालों में सर्व प्रथम जिला अध्यक्ष श्री नर्वदा प्रसाद कुशवाहा , श्री श्याम साहू , श्री रेवाराम कुशवाहा शिक्षक, रूपेंद्र कुशवाहा शिक्षक, धर्मदास कुशवाहा शिक्षक, नेतराम कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, तहसील अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, मानसिंग कुशवाहा, प्रताप कुशवाहा गैरतगंज, बरिष्ट समाज सेवी चतर सिंह कुशवाहा गैरतगंज, डॉ. अरविंद कुशवाहा आदि लोगों ने सभा को सम्बोधित किया।जिला अध्यक्ष नर्वदा प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जिले की बिभिन्न तहसीलों से पधारे कुशवाहा बंधुओं को भी सूचित किया सभी लोगों का कर्तव्य है कि अपने अपने गांव कस्बा एवं नगर के लोगों को भी मृत्यु भोज बंद करने को प्रेरित करें। कार्यक्रम मैं जिलाध्यक्ष नर्वदा प्रसाद कुशवाहा कुशवाहा ,श्याम साहू, रेवाराम कुशवाहा शिक्षक, रूपेंद्र कुशवाहा शिक्षक,धर्मदास कुशवाहा शिक्षक ,तेजराम कुशवाहा शिक्षक, नेतराम कुशवाहा मोटरबाइंडिंग, तहसील अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा ,नेतराम कुशवाहा मंडी ,मानसिंह कुशवाहा मंडी, बलराम सीहोर ,अर्जुन कुशवाहा ,नंदकिशोर कुशवाहा ,राम किशोर कुशवाहा , नेतराम कुशवाहा, चंद किशोर कुशवाहा ,शैतान कुशवाहा ,तेजराम कुशवाहा, गोलू महाराज, केशव प्रजापति, हरिशंकर सेन, राकेश रैकवार, संजीव रघुवंशी, अमित रैकवार, मनीष मालवीय आदि उपस्थित रहे।Conclusion:
Last Updated : Sep 23, 2019, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.