ETV Bharat / state

तहसील परिसर में व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, फेसबुक पर लाइव किया प्रसारण, हालत गंभीर - रायसेन में मारी गोली

रायसेन में सोमवार को एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते सुसाइड करने की कोशिश की. युवक ने तहसील परिसर में खुद की गोली मार ली. इसका फेसबुक पर प्रसारण भी किया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

shoot
गोली मारी
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:54 PM IST

रायसेन। बेगमगंज सिविल अस्पताल की बाउंड्री वॉल तोड़ने के मामले में सौरभ जैन ने तहसील परिसर में खुद को गोली मार ली. पीड़ित ने गोली मारने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसका उसने फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया. वीडियो में सौरभ ने माउजर से खुद को गोली मार ली. गंभीर अवस्था में घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला.

फेसबुक पर प्रसारित किया लाइव वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ जैन का सिविल अस्पताल की जमीन को लेकर विवाद चल रह है. इसे लेकर वह पहले भी सुर्खियों में रहा है. सोमवार को पीड़ित ने फेसबुक पर प्रसारित करते हुए लाइव करते हुए आत्महत्या के इरादे से खुद को गोली मार ली. पीड़ित ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने छह प्वाइंट में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर साहूकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोली मारने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

जेल में सजा काट चुका है सौरभ जैन
बताया जा रहा है कि सौरभ जैन ने सिविल अस्पताल की जमीन को लेकर पूर्व में तहसील में मामले दर्ज कराकर उसकी नापतोल कराई थी. कई वर्षों से यह मामला चल रहा है. बाद में सिविल अस्पताल की बाउंड्री तैयार हो गई. फिर, एक रात अचानक उसे तोड़ दिया गया, जिसमें उसे आरोपी बनाया गया. हालांकि बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया.

वीडियो रिकॉर्ड कर लगाए आरोप
जमीन पर कब्जा लेने को लिए प्रयासरत रहे सौरभ ने सोमवार दोपहर अचानक तीन बजे के करीब तहसील कार्यालय में उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने का कारण जमीन के लिए लिया गया कर्ज का ब्यौरा दिया. वीडियो में उन्होंने जिक्र किया की साहूकार उनसे ब्याज लगाकर तीन गुना राशि मांग रहे हैं. उनके पिता को इसकी जानकारी नहीं है. वहीं पूर्व एसडीएम से लेकर अन्य कर्मचारियों पर 6 करोड़ राशि खर्च कराने और उसे कर्जदार बनाने के आरोप लगाए गए हैं. वर्तमान एसडीएम तहसीलदार पर भी जमीन का कब्जा नहीं देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

किसान की आत्महत्या पर मचा बवाल, परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

इस संबंध पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि सोमवार दोपहर बेगमगंज तहसील में सौरभ जैन नामक युवक ने स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. उसे घायल अवस्था मे हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

रायसेन। बेगमगंज सिविल अस्पताल की बाउंड्री वॉल तोड़ने के मामले में सौरभ जैन ने तहसील परिसर में खुद को गोली मार ली. पीड़ित ने गोली मारने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसका उसने फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया. वीडियो में सौरभ ने माउजर से खुद को गोली मार ली. गंभीर अवस्था में घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला.

फेसबुक पर प्रसारित किया लाइव वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ जैन का सिविल अस्पताल की जमीन को लेकर विवाद चल रह है. इसे लेकर वह पहले भी सुर्खियों में रहा है. सोमवार को पीड़ित ने फेसबुक पर प्रसारित करते हुए लाइव करते हुए आत्महत्या के इरादे से खुद को गोली मार ली. पीड़ित ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने छह प्वाइंट में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर साहूकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोली मारने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

जेल में सजा काट चुका है सौरभ जैन
बताया जा रहा है कि सौरभ जैन ने सिविल अस्पताल की जमीन को लेकर पूर्व में तहसील में मामले दर्ज कराकर उसकी नापतोल कराई थी. कई वर्षों से यह मामला चल रहा है. बाद में सिविल अस्पताल की बाउंड्री तैयार हो गई. फिर, एक रात अचानक उसे तोड़ दिया गया, जिसमें उसे आरोपी बनाया गया. हालांकि बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया.

वीडियो रिकॉर्ड कर लगाए आरोप
जमीन पर कब्जा लेने को लिए प्रयासरत रहे सौरभ ने सोमवार दोपहर अचानक तीन बजे के करीब तहसील कार्यालय में उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने का कारण जमीन के लिए लिया गया कर्ज का ब्यौरा दिया. वीडियो में उन्होंने जिक्र किया की साहूकार उनसे ब्याज लगाकर तीन गुना राशि मांग रहे हैं. उनके पिता को इसकी जानकारी नहीं है. वहीं पूर्व एसडीएम से लेकर अन्य कर्मचारियों पर 6 करोड़ राशि खर्च कराने और उसे कर्जदार बनाने के आरोप लगाए गए हैं. वर्तमान एसडीएम तहसीलदार पर भी जमीन का कब्जा नहीं देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

किसान की आत्महत्या पर मचा बवाल, परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

इस संबंध पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि सोमवार दोपहर बेगमगंज तहसील में सौरभ जैन नामक युवक ने स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. उसे घायल अवस्था मे हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.