ETV Bharat / state

रायसेन: माधौरा मेले का धूमधाम से आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग - माधौरा बाबा की पूजा

रायसेन के माधौरा बब्बा में हर साल की तरह इस साल भी मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और माधौरा बाबा की पूजा की.

प्रतिवर्ष की तरह हुआ माधौरा मेले का आयोजन
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 6:02 PM IST

रायसेन। सुल्तानगंज से लगभग 10 किलोमीटर दूर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पेनठाना पर हनुमंत महाराज माधौरा बब्बा के रूप मे विराजमान हैं. यहां हर हर साल की तरह इस साल भी माधौरा मढई मेले का आयोजन किया गया.

प्रतिवर्ष की तरह हुआ माधौरा मेले का आयोजन


मढई मेला समिति ने जिले के प्रतिष्ठित राजपरिवारों को आमंत्रित कर मढ़ प्रांगण में अभिनंदन किया. ऐसी मान्यता है कि माधौरा बब्बा के दर्शन से ही लोगों की हर समस्या दूर हो जाती है. बड़ी संख्या में लोग मेले में आते हैं और माधौरा बाबा की पूजा अर्चना करते हैं.

रायसेन। सुल्तानगंज से लगभग 10 किलोमीटर दूर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पेनठाना पर हनुमंत महाराज माधौरा बब्बा के रूप मे विराजमान हैं. यहां हर हर साल की तरह इस साल भी माधौरा मढई मेले का आयोजन किया गया.

प्रतिवर्ष की तरह हुआ माधौरा मेले का आयोजन


मढई मेला समिति ने जिले के प्रतिष्ठित राजपरिवारों को आमंत्रित कर मढ़ प्रांगण में अभिनंदन किया. ऐसी मान्यता है कि माधौरा बब्बा के दर्शन से ही लोगों की हर समस्या दूर हो जाती है. बड़ी संख्या में लोग मेले में आते हैं और माधौरा बाबा की पूजा अर्चना करते हैं.

Intro:रायसेन/सिलवानी
स्लग = बेगमगंज तह.के सुल्तानगंज सर्किल मे ऐतिहासिक माधौरा मढई मेला रायसेन जिले की आदिवासी संस्कृति मे एक अलग ही पहचान रखता है ।
Vo = सुल्तानगंज एवं सोडरपुर से लगभग दस कि. मी.दूरी पर जंगल मे स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बहुत ही रमणीक पेनठाना पर ..श्री मंत हनुमंत महाराज ही भीमालदेव अर्थात प.पू.माधौरा बब्बा के रूप मे विराजमान हैं ।
पुरातन मान्यता अनुसार दर्शनार्थियों को बब्बा के दर्शन मात्र से ही पुण्य लाभ प्राप्त होता है ।
.....प्रतिबर्षानुसार इस बर्ष भी क्षेत्रीय सगाजनो ने मढई मेला समिति का निर्माण कर जिले के प्रतिष्ठित राजपरिवारों को आमंत्रित कर मढ ई प्रांगण मे अभिनंदन किया ।
..बिशेष रुप से आमंत्रित चुन्हैटिया राजपरिवार से महाराजाधिराज कुंवरधर्मवीरसिंह जी , देवरी राजपरिवार से महाराजाधिराज कुंवरनीलमणिशाह जी जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस रायसेन, बीलखेड़ा राजपरिवार से कुंवर लालबाबा शाह जी,चुन्हैटिया राजकुंवर सूर्यजीत सिंह जी जिलाध्यक्ष "जयश"रायसेन , वरिष्ठ समाज सेवी तिरू.मोहनसिंह जी मरकाम ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर प.पू.माधौरा बब्बा की पूजा अर्चना , गोंडी संस्कृति अनुसार पंचकलश स्थापन, ढालो माई का स्वागत पूजन , एवं सुमरन कर क्षैत्र की खुशहाली सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की ।Body:
स्लग = बेगमगंज तह.के सुल्तानगंज सर्किल मे ऐतिहासिक *माधौरा मढई मेला* रायसेन जिले की आदिवासी संस्कृति मे एक अलग ही पहचान रखता है ।
Vo = सुल्तानगंज एवं सोडरपुर से लगभग दस कि. मी.दूरी पर जंगल मे स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बहुत ही रमणीक पेनठाना पर ..श्री मंत हनुमंत महाराज ही भीमालदेव अर्थात प.पू.माधौरा बब्बा के रूप मे विराजमान हैं ।
पुरातन मान्यता अनुसार दर्शनार्थियों को बब्बा के दर्शन मात्र से ही पुण्य लाभ प्राप्त होता है ।
.....प्रतिबर्षानुसार इस बर्ष भी क्षेत्रीय सगाजनो ने मढई मेला समिति का निर्माण कर जिले के प्रतिष्ठित राजपरिवारों को आमंत्रित कर मढ ई प्रांगण मे अभिनंदन किया ।
..बिशेष रुप से आमंत्रित चुन्हैटिया राजपरिवार से महाराजाधिराज कुंवरधर्मवीरसिंह जी , देवरी राजपरिवार से महाराजाधिराज कुंवरनीलमणिशाह जी जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस रायसेन, बीलखेड़ा राजपरिवार से कुंवर लालबाबा शाह जी,चुन्हैटिया राजकुंवर सूर्यजीत सिंह जी जिलाध्यक्ष "जयश"रायसेन , वरिष्ठ समाज सेवी तिरू.मोहनसिंह जी मरकाम ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर प.पू.माधौरा बब्बा की पूजा अर्चना , गोंडी संस्कृति अनुसार पंचकलश स्थापन, ढालो माई का स्वागत पूजन , एवं सुमरन कर क्षैत्र की खुशहाली सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.