ETV Bharat / state

आयुक्त आलोक खरे की बेनामी संपत्तियों पर लोकायुक्त का छापा, पांच ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

आबकारी अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर आलोक कुमार खरे के 7 ठिकानों पर लोकायुक्त ने एक साथ छापामार कार्रवाई की है. रायसेन में डीएसपी नवीन अवस्थी की टीम ने आलोक खरे के फार्म हाउस पर भी छापा मारा है.

आलोक खरे की बेनामी समपत्तियों पर छापा
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 11:25 AM IST

रायसेन। इंदौर के सहायक आबकारी अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर आलोक कुमार खरे के 5 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने एक साथ छापा मारा है. बताया जा रहा है कि बेनामी संपत्ति की जांच को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. छतरपुर, इंदौर, भोपाल, सहित रायसेन की 2 जगहों पर टीम ने छापामार कार्रवाई की है. भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर सागर लोकायुक्त की टीम रायसेन में कार्रवाई कर रही है.

आलोक खरे की बेनामी समपत्तियों पर छापा
आलोक खरे की बेनामी समपत्तियों पर छापा

रायसेन में डीएसपी नवीन अवस्थी की टीम ने आलोक खरे के फार्म हाउस पर भी छापा मारा है. ये फार्म हाउस आलोक खरे की पत्नी के नाम से है. आलोक खरे वर्तमान में इंदौर में पदस्थ हैं. वो भोपाल और रायसेन में भी सहायक आबकारी आयुक्त रह चुके हैं.

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो रहा है. रायसेन में 56 एकड़ जमीन में दो जगह आलीशान फार्म हाउस बने हुए हैं. साथ ही आलोक खरे की पत्नी के नाम भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति है. लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी का कहना कि ये प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

रायसेन। इंदौर के सहायक आबकारी अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर आलोक कुमार खरे के 5 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने एक साथ छापा मारा है. बताया जा रहा है कि बेनामी संपत्ति की जांच को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. छतरपुर, इंदौर, भोपाल, सहित रायसेन की 2 जगहों पर टीम ने छापामार कार्रवाई की है. भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर सागर लोकायुक्त की टीम रायसेन में कार्रवाई कर रही है.

आलोक खरे की बेनामी समपत्तियों पर छापा
आलोक खरे की बेनामी समपत्तियों पर छापा

रायसेन में डीएसपी नवीन अवस्थी की टीम ने आलोक खरे के फार्म हाउस पर भी छापा मारा है. ये फार्म हाउस आलोक खरे की पत्नी के नाम से है. आलोक खरे वर्तमान में इंदौर में पदस्थ हैं. वो भोपाल और रायसेन में भी सहायक आबकारी आयुक्त रह चुके हैं.

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो रहा है. रायसेन में 56 एकड़ जमीन में दो जगह आलीशान फार्म हाउस बने हुए हैं. साथ ही आलोक खरे की पत्नी के नाम भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति है. लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी का कहना कि ये प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

Intro:रायसेन-इंदोर सहायक आबकारी अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर आलोक कुमार खरे इंदौर के 7 ठिकानों पर लोकायुक्त ने एक साथ छापा मारा है। ,छतरपुर, इंदौर,भोपाल, सहित 2 जगह रायसेन में टीम ने छापा मारा है। छतरपुर स्थित आलोक खरे पिता लाल जी खरे के निवास पर भी चल रही है कार्यवाही। ,भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर सागर लोकायुक्त की टीम रायसेन में कर रही कार्यवाही।,आय से अधिक संपत्ति का मामला है। रायसेन में आबकारी आयुक्त आलोक खरे के फार्म हाउस पर लोकायुक्त ने छापा मारा है।
बेनामी समपत्ति की जांच को लेकर मारा है छापा।
नवीन अबस्थी DSP की टीम ने मारा छापा।
चोपड़ा पर आलोक खरे का फार्म हाउस है। जो
आलोक खरे की पत्नी के नाम से है ।
आलोक खरे बर्तमान में इंदौर में पदस्थ हैं। बे भोपाल और रायसेन में भी सहायक आबकारी आयुक्त रह चुके हैं।Body:रायसेन-आबकारी सह आयुक्त आलोक खरे के फार्म हाउस पर मारा छापा।19 सदस्यी टीम कर रही है कार्यबाही।
प्रदेश के 7 ठिकानों पर एक साथ मारा छापा।
करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का हो रहा है खुलासा।
रायसेन में 56 एकड़ जमीन में दो जगह आलीशान फार्महाउस।रायसेन,छतरपुर,इंदौर और भोपाल सहित 7 जगह एक साथ कार्यबाही।आलोक खरे की पत्नी के नाम भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति।रायसेन के चोपड़ा मोहल्ला और डाबर इमलिया में एक साथ कार्यबाही जारी।
लोकायुक्त DSP नवीन अवस्थी का कहना कि ये निकल सकती है प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यबाही।

Byte-नवीन अवस्थी DSP लोकायुक्त।Conclusion:
Last Updated : Oct 15, 2019, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.