रायसेन। सिलवानी में कोरोना वॉरियर की भूमिका निभाने वाले कोटवारों को रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला के निर्देश पर प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. एसपी के निर्देश पर सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे और सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे ने कोटवारों को सम्मानित किया गया.
![Kotwars honored by Police Department in Silvani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-rsn-03-polishnekiyasamman-mpc-10100_26052020183520_2605f_1590498320_139.jpg)
देशभर में कोरोना महामारी के बीच कोटवार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जिसको लेकर ग्राम सियरमऊ में पहुंचकर थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने सभी कोटवारों का सम्मान किया और उनका हौसला भी बढ़ाया. कोटवार सुबह से लेकर शाम तक अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं. समस्त कोटवारों ने पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला का आभार जताया.