ETV Bharat / state

छात्र के हौसले के सामने हारे किडनैपर्स, अगवा करने की कोशिश हुई नाकाम - अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागे छात्र

जिले के ताजपुर इलाके में छात्र के अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई है. छात्र ने हिम्मत न हारते हुए अपहरणकर्ता को दांत से काटकर भागने में कामयाब रहा.

छात्र की किडनैपिंग की कोशिश हुई नाकाम
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:58 AM IST

रायसेन। जिले के पाटन देव के ताजपुर क्षेत्र में छात्र के अपहरण करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है, हालांकि छात्र अपहरणकर्ताओं को दांतों से काटकर किसी तरह उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अपहरण के मामलों को देखते हुए एसपी मोनिका शुक्ला ने स्कूल लगने और छुट्टी के समय इलाके में पुलिस बल तैनात रहने की बात कही है.

छात्र की किडनैपिंग की कोशिश हुई नाकाम

जानकारी के मुताबिक, सुबह जिला मुख्यालय से लगे तारापुर क्षेत्र में छात्र स्कूल जा रहा था. उसी दौरान मारूति वैन से आए दो युवक आए और रास्ता पूछने के बहाने छात्र का अपहरण करने की कोशिश करने लगे, लेकिन छात्र अपहरणकर्ताओं का हाथ दांतों से काटकर भाग गया. घटना के बाद छात्र के परिजन और गांव के तमाम लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना से सभी माता-पिता के अंदर अपने बच्चों को लेकर चिंता है.

इस मामले में एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि अपहरण के बढ़ते मामले को देखते हुए खरबई, दीवानगंज, सांची, सलामतपुर, रायसेन में स्कूल लगने और छुट्टी होने के समय इलाके में पुलिस बल तैनात करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले भी दो अन्य छात्रों के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है. अपहरण के मामले सामने आने के बाद लोग बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका जता रहे हैं. हालांकि इस मामले में एसपी मोनिका शुक्ला ने 2 दिन पहले ही बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील लोगों से की थी.

रायसेन। जिले के पाटन देव के ताजपुर क्षेत्र में छात्र के अपहरण करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है, हालांकि छात्र अपहरणकर्ताओं को दांतों से काटकर किसी तरह उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अपहरण के मामलों को देखते हुए एसपी मोनिका शुक्ला ने स्कूल लगने और छुट्टी के समय इलाके में पुलिस बल तैनात रहने की बात कही है.

छात्र की किडनैपिंग की कोशिश हुई नाकाम

जानकारी के मुताबिक, सुबह जिला मुख्यालय से लगे तारापुर क्षेत्र में छात्र स्कूल जा रहा था. उसी दौरान मारूति वैन से आए दो युवक आए और रास्ता पूछने के बहाने छात्र का अपहरण करने की कोशिश करने लगे, लेकिन छात्र अपहरणकर्ताओं का हाथ दांतों से काटकर भाग गया. घटना के बाद छात्र के परिजन और गांव के तमाम लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना से सभी माता-पिता के अंदर अपने बच्चों को लेकर चिंता है.

इस मामले में एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि अपहरण के बढ़ते मामले को देखते हुए खरबई, दीवानगंज, सांची, सलामतपुर, रायसेन में स्कूल लगने और छुट्टी होने के समय इलाके में पुलिस बल तैनात करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले भी दो अन्य छात्रों के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है. अपहरण के मामले सामने आने के बाद लोग बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका जता रहे हैं. हालांकि इस मामले में एसपी मोनिका शुक्ला ने 2 दिन पहले ही बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील लोगों से की थी.

Intro:रायसेन-शिक्षा मंत्री के गृह जिले में नहीं है सुरक्षित स्कूली बच्चे जहां जिले में स्कूली बच्चों के अपहरण की कोशिश की घटनाएं लगातार बढ़ रही है तो वही जिले के मंडीदीप,दीवानगंज,भिलाड़िया और नकतरा के बाद अब रायसेन में स्कूली बच्चों के अपहरण की कोशिश करने की घटनाएं सामने आ रही है।


Body:वही बताया जा रहा है कि किसी तरह बच्चे आरोपियों के हाथ में काट कर भागने में सफल हुए और बच्चे अपने परिजनों के साथ रायसेन कोतवाली थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे।एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है तो वही मारुति वैन से आए दो युवकों ने स्कूल जा रहे बच्चों के अपहरण की कोशिश की,किसी तरह बच्चे हाथ छुड़ाकर भागे तथा परिजनों के साथ थाने पहुंचे पूरा मामला पाटन देव के ताजपुर क्षेत्र का है जहां 2 दिन में दो बच्चों के साथ यह दूसरी घटना हुई है 13 वर्षीय जीतेंद्र और 12 वर्षीय विशाल सबसे पहले थाने पहुंचे थे लोग बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं वही आपको बता दें कि रायसेन जिले की एसपी मोनिका शुक्ला ने अभी 2 दिन पहले ही बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी और उन्होंने इस तरह की सभी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए इसे महज अफवाह बताते हुए लोगों से ध्यान नहीं देने को कहा था लेकिन रायसेन में बच्चों के अपहरण के प्रयास की इस घटना ने चोर गिरोह के रायसेन में होने की पुष्टि की है।

Byte-नरेश बच्चें के पिता।

Byte-जितेंद्र चोरो से छूटकर भागा बच्चा।

Byte-मोनिका शुक्ला एसपी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.