रायसेन। जिले के पाटन देव के ताजपुर क्षेत्र में छात्र के अपहरण करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है, हालांकि छात्र अपहरणकर्ताओं को दांतों से काटकर किसी तरह उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अपहरण के मामलों को देखते हुए एसपी मोनिका शुक्ला ने स्कूल लगने और छुट्टी के समय इलाके में पुलिस बल तैनात रहने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह जिला मुख्यालय से लगे तारापुर क्षेत्र में छात्र स्कूल जा रहा था. उसी दौरान मारूति वैन से आए दो युवक आए और रास्ता पूछने के बहाने छात्र का अपहरण करने की कोशिश करने लगे, लेकिन छात्र अपहरणकर्ताओं का हाथ दांतों से काटकर भाग गया. घटना के बाद छात्र के परिजन और गांव के तमाम लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना से सभी माता-पिता के अंदर अपने बच्चों को लेकर चिंता है.
इस मामले में एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि अपहरण के बढ़ते मामले को देखते हुए खरबई, दीवानगंज, सांची, सलामतपुर, रायसेन में स्कूल लगने और छुट्टी होने के समय इलाके में पुलिस बल तैनात करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले भी दो अन्य छात्रों के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है. अपहरण के मामले सामने आने के बाद लोग बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका जता रहे हैं. हालांकि इस मामले में एसपी मोनिका शुक्ला ने 2 दिन पहले ही बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील लोगों से की थी.