रायसेन। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने चुनावी अभियान के तहत रायसेन के बरेली पहुंचे. कमलनाथ ने मंच से बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों में शिवराज सिंह चौहान का कार्यकाल सबसे भ्रष्ट कार्यकाल रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी जी जितने भी आइडिय शिवराज सिंह चौहान को दिये है वो सभी फ्लॉप रहे हैं.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो उस समय प्रदेश में किसानों की आत्महत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में नंबर वन था. उस समय कौन सी चुनौती कांग्रेस के सामने नहीं थी लेकिन मैंने जनता से वादा किया था कि मैं नियत और नीति का परिचय दूंगा. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले जो वादे किये थे उन पर अमल करते हुए हमारी सरकार ने 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि जितने उद्योग प्रदेश में लगे नहीं उतने उद्योग तो बंद ही हो गए है. कमलनाथ ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने कितने योजनाएं निकाली लेकिन उन सब योजनाओं पर पानी फिर गया है. सर्जीकल स्ट्राक पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी ने सर्जीकल स्ट्राक सिर्फ और सिर्फ भोले भाले किसानों पर की है. वहीं कांग्रेस सरकार ने 75 दिनों में अपनी नियत का परिचय दिया.
इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस उम्मीदवार शैलेन्द्र के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की.