रायसेन। रायसेन की बरेली तहसील में लॉकडाउन के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए होम क्वारंटाइन किए गए लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. जहां एक व्यापारी तो जिस दिन से होम क्वारंटाइन किया गया है, उसी दिन से अपनी किराने की दुकान चला रहा है. वहीं प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते तहसील में हालात इतने बुरे हैं कि चौक चौराहों पर बनाए गए बेरीकेट पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं देखी जा रही है, अधिकारी तो बस सायरन बजाकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. बता दें कि बरेली में 5 हजार लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में सुबह 7 बजे से 2 बजे तक के लिए मार्केट खुलने का आदेश दिया गया है. जिसमें सभी दुकानें खोली जा रही हैं. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं सभी व्यापारी काला बाजारी भी कर रहे हैं. प्रशासन के अधिकारी भी लोगों को सोशल डिस्टेंस की समझाइश नहीं दे रहे हैं. त्योहारों पर लगने वाली भीड़ जिले के बरेली तहसील में हर व्यापारी की दुकान और सड़कों पर नजर आ रही है. जहां लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है.