रायसेन। जिले में बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायसेन में दोपहर से शुरु हुई बारिश नहीं देर शाम तक नहीं रुकी. भारी बारिश के चलते जिले के गैरतगंज के कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है. आलम ये है कि लोग खुद ही बारिश का पानी अपने घरों से निकाल रहे हैं.
गैरतगंज में बारिश के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बारिश का पानी भर गया. भारी बारिश से इलाके में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बारिश का पानी उनके घरों में घुस गया है. जिससे नगर पालिका की पोल खुलती नजर आ रही है, जिसने बारिश से पहले इलाकों में पानी नहीं भरने का दावा किया गया था.