रायसेन। जिले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. जिले से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रमासिया गांव में भी बारिश के कारण हालात खराब हैं. यहां लोग जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा का सामान और इलाज के लिए दवाई लाने के लिए नदी पार कर रहे हैं.
भारी बारिश से गांव बना टापू , देखें वीडियो - सदालतपुर से रामसिया
रायसेन जिले में हो रही भारी बारिश के चलते लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. यहां के हालातों को देखते हुए अब गांववाले सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इनकी सुध नहीं ली है.
गांव बना टापू
रायसेन। जिले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. जिले से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रमासिया गांव में भी बारिश के कारण हालात खराब हैं. यहां लोग जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा का सामान और इलाज के लिए दवाई लाने के लिए नदी पार कर रहे हैं.
Intro:रायसेन से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर रमासिया गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रोज देखते है मौत का मंजर।Body:रायसेन में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है।बही रामसिया गांव में भारी वर्षा के चलते लोग अपनी रोजमर्रा का ज़रूरी समान एवं दवाई इलाज के लिए जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे है।
इस और किसीका ध्यान नही गया है।आप इस वीडियो मे देखे किस तरह एक महिला अपने छोटे से बच्चे को सीने से लगा कर मोटरसाइकिल के टीयू पर बैठ कर नदी पार कर रही है और गांव के कुछ ग्रामीण पुल पार करा रहे है। पुल पर करीब 6 फिट पानी है। सदालतपुर से रामसिया जाने में एक नदी पड़ती है। वहाँ तक रोड़ तो बना है लेकिन नदी में पुल की जगहा नीचा रपटा बना है जो हल्की वारिस में भी चढ़ जाता है।ग्रामीण कई बार इसकी मांग कर चुके है
ऐसे में जब कोई घटना होजाये तब प्रशसन सचेत होता है।
1बाइट-सुमित सक्सेना
ग्रामीण।Conclusion:
इस और किसीका ध्यान नही गया है।आप इस वीडियो मे देखे किस तरह एक महिला अपने छोटे से बच्चे को सीने से लगा कर मोटरसाइकिल के टीयू पर बैठ कर नदी पार कर रही है और गांव के कुछ ग्रामीण पुल पार करा रहे है। पुल पर करीब 6 फिट पानी है। सदालतपुर से रामसिया जाने में एक नदी पड़ती है। वहाँ तक रोड़ तो बना है लेकिन नदी में पुल की जगहा नीचा रपटा बना है जो हल्की वारिस में भी चढ़ जाता है।ग्रामीण कई बार इसकी मांग कर चुके है
ऐसे में जब कोई घटना होजाये तब प्रशसन सचेत होता है।
1बाइट-सुमित सक्सेना
ग्रामीण।Conclusion: