रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन सेन्ट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम युक्त नवीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र काम पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि इसका लाभ जल्द ही मरीजों को मिल सके. निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोरोना संक्रमितों के इलाज से जुड़ी अहम जानकारियां भी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री की जनता से अपील
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं. जिनका तेजी से क्रियान्वयन भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों में सभी जरूरी उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जिससे कि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके. उन्होंने कहा कि अनेक सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों द्वारा भी अपने स्तर से सहयोग किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है.
लहार सिविल अस्पताल पहुंचे इफको डायरेक्टर, मरीजों का जाना हाल
हाल ही में सांची बौद्ध विश्वविद्यालय की तरफ से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी प्रदान किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सभी नागरिकों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की भी अपील की है. साथ ही जनता से कोरोना वैक्सीन भी लगवाने को कहा.