ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने किया मतदान, खरगोन, बुरहानपुर व नरसिंहपुर में वोटिंग जारी - नरसिंहपुर जिले में मतदान केंद्रों पर लाइनें

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मतदान जारी है. रायसेन जिले के सांची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सपरिवार वोटिंग में हिस्सा लिया. उधर, खरगोन, बुरहानपुर व नरसिंहपुर में बीजेपी व कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया.

Health Minister Prabhuram Chaudhary voted
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने किया मतदान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 2:22 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने किया मतदान

रायसेन/खरगोन/बुरहानपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है. इसी कड़ी में सांची विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम ने अपने परिवार सहित मतदान किया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 150 से अधिक सीटें आएंगी. चौधरी ने लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की. बता दें कि रायसेन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1226 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. रायसेन जिले में कुल 1007875 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 525474 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 482373 हैं.

खरगोन में प्रत्याशियों ने की वोटिंग : खरगोन में पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार ने अपने ग्रह ग्राम टेमला में मताधिकार का प्रयोग किया. खरगोन से कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी ने अपने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खरगोन में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता सुबह से ही कतारों लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है. इसमें मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी करनी चाहिए.

बुरहानपुर में मतदान के लिए उत्साह : बुरहानपुर में भी मतदान जारी है. मतदाता परिवार सहित घरों से निकलकर अपने मत का उपयोग करने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं. मतदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है. बुरहानपुर में कुल मतदान केन्द्र 346 हैं. बुरहानपुर विधानसभा सीट में कुल मतदाता 3 लाख 22 हजार 985 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 62 हजार 254 और महिला मतदाता 1 लाख 60 हजार 710 हैं. खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपने परिवार सहित संजय नगर स्थित मेडिकल एसोसिएशन के मतदान केंद्र 206 पर पहुंचे, जहां मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम जीत रहे हैं.

ALSO READ:

नरसिंहपुर जिले में मतदान केंद्रों पर लाइनें : नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा में भी मतदान जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा और नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप ने अपने वोट डाले. मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर सुबह से पहुंच गए. तेंदूखेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने सभी से वोट डालने की अपील की और कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में 150 सीटे भाजपा जीतेगी. कांग्रेस की हालत प्रदेश में खराब है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने किया मतदान

रायसेन/खरगोन/बुरहानपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है. इसी कड़ी में सांची विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम ने अपने परिवार सहित मतदान किया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 150 से अधिक सीटें आएंगी. चौधरी ने लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की. बता दें कि रायसेन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1226 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. रायसेन जिले में कुल 1007875 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 525474 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 482373 हैं.

खरगोन में प्रत्याशियों ने की वोटिंग : खरगोन में पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार ने अपने ग्रह ग्राम टेमला में मताधिकार का प्रयोग किया. खरगोन से कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी ने अपने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खरगोन में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता सुबह से ही कतारों लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है. इसमें मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी करनी चाहिए.

बुरहानपुर में मतदान के लिए उत्साह : बुरहानपुर में भी मतदान जारी है. मतदाता परिवार सहित घरों से निकलकर अपने मत का उपयोग करने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं. मतदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है. बुरहानपुर में कुल मतदान केन्द्र 346 हैं. बुरहानपुर विधानसभा सीट में कुल मतदाता 3 लाख 22 हजार 985 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 62 हजार 254 और महिला मतदाता 1 लाख 60 हजार 710 हैं. खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपने परिवार सहित संजय नगर स्थित मेडिकल एसोसिएशन के मतदान केंद्र 206 पर पहुंचे, जहां मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम जीत रहे हैं.

ALSO READ:

नरसिंहपुर जिले में मतदान केंद्रों पर लाइनें : नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा में भी मतदान जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा और नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप ने अपने वोट डाले. मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर सुबह से पहुंच गए. तेंदूखेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने सभी से वोट डालने की अपील की और कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में 150 सीटे भाजपा जीतेगी. कांग्रेस की हालत प्रदेश में खराब है.

Last Updated : Nov 17, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.