रायसेन। कोविड वैक्सीनेशन के आज पहले चरण में रायसेन जिला मुख्यालय पर स्थित कोरोना वैक्सीनेशन पर पहुंच कर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने निरीक्षण किया. वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में स्वास्थ्य व टीकाकारण कार्यक्रम की जानकारी ली.
रायसेन में गेरातगंज ओर रायसेन में वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकारण किया जा रहा है. रायसेन में पहला टीका रायसेन जिला अस्पताल पदस्थ वार्ड बॉय प्रभुलाल पंथी को लगाया गया. इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया. प्रदेश के 150 वैक्सीनेशन सेंटरों पर आज टीका लगाया जा रहा है. रायसेन में दो सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है वहीं 28 दिन के बाद इसका दूसरा डोज दिया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'देश में वैक्सीन बनी इसके लिए में देश के वैज्ञानिकों को बधाई देना चाहता हूं. कम समय मे वैक्सीन बनने के बाद दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन आज शुरु किया गया है.'
ये भी पढ़े-गो कोरोना गोः वैक्सीन आई, खुशियां छायी, जमकर थिरके डॉक्टर
गौरतलब है कि देश में आज सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि कोरोना से जंग जीतने के लिए देश के सबसे बड़े टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया है. पूरे मध्य प्रदेश की बात करें, तो प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा. इसी के मद्देनजर आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और शाजापुर में सफाईकर्मी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया.