रायसेन। मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रही है, जिस के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने छात्रों को बधाई दी है. मंत्री प्रभु राम चौधरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मेधावी छात्रों को 25 हजार और लैपटॉप देने के संबंध में चर्चा की है, जिसे लेकर सीएम ने निर्णय किया हैं.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने प्रदेश के बच्चों को रिजल्ट के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और कहा कि अगर किसी का रिजल्ट कम भी आए तो भी परेशान बहोने की जरूरत नहीं है, यह मात्र एक पड़ाव है जीवन में आगे भी बहोत मौके मिलेंगे.
मध्यप्रदेश बोर्ड MPBSE 12th रिजल्ट कल यानी सोमवार 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित करेगा. MP बोर्ड कक्षा 12 वीं परीक्षा के लिए लगभग 8.5 लाख छात्र पंजीकृत हैं. जिन छात्रों ने MP Board परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एमपी बोर्ड 4 जुलाई (शनिवार) को कक्षा 10 वीं का रिजल्ट की घोषणा की थी और अब सभी की नजर कक्षा 12वीं के रिजल्ट पर है