रायसेन। शहर की मंडी में तीन दिनों का अवकाश होने के चलते धान की आवक बढ़ गई है. धान की इतनी ज्यादा आवक हो रही है कि मंडी परिसर भी ट्रैक्टर-ट्रालियाें से भरा हुआ है. वहीं मंडी के बाहर सड़क किनारे लंबी लाइन लगी हुई है. इन दिनों स्थानीय कृषि उपज मंडी में 6 से 10 हजार क्विंटल तक धान की आवक हो रही है.
बुधवार को भी 550 ट्रॉली उपज आई. चावल कंपनी दावत, टीएसएस, सनातन, सागर सहित कई अनाज व्यापारी खरीदी करने पहुंचे, इन दिनों भोपाल, विदिशा जिले से भी खूब आवक हो रही है. वहीं धान का भाव भी 2,200 से 2,600 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है. उपज बेचने के लिए किसान रात से ही धान लेकर मंडी पहुंच रहे हैं.
मंडी में धान की आवक
19 अक्टूबर 10,985 क्विंटल धान की आवक हुई.
20 अक्टूबर 8, 471 क्विंटल धान की आवक हुई.
21 अक्टूबर 5, 039 क्विंटल धान की आवक हुई.
22 अक्टूबर 5, 682 क्विंटल धान की आवक हुई.
23 अक्टूबर 8, 371 क्विंटल धान की आवक हुई.
27 अक्टूबर 6, 638 क्विंटल धान की आवक हुई.
28 अक्टूबर 7, 200 क्विंटल धान की आवक हुई.