रायसेन। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं हुई. अच्छी बारिश के लिए अलग-अलग तरीके से लोग टोटकों का सहारा ले रहे हैं. रायसेन में अच्छी बारिश के लिए किन्नरों ने नाच-गाकर इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कोशिश की.
सावन का महीना शुरु हो गया है, लेकिन एमपी के कई जिलों में बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं. बारिश नहीं होने से धान और सोयाबीन की फसल खराब होने के हालत में है. किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं.
लोगों का मानना है कि किन्नरों की यह पहल रंग लाएगी और जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी. किसानों के साथ-साथ आम लोग भी ऐसी आशा लगाए हुए हैं.