रायसेन। जिले में कुछ युवाओं ने मिलकर छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देने की पहल की है, इस पहल की शुरूआत भारत की प्रथम महिला अध्यापिका ज्योति माता सावित्री बाई फुले की जयंती पर की गई है.
जिले में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर निशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया गया है , यह कोचिंग सेंटर वार्ड क्रमांक 17 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में खोला गया है, कोचिंग के शुभारंभ के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार जाटव, जिला सचिव अजय अहिरवार ,अजेश जाटव', संदीप, नीलेश ,प्रकाश , विनोद , सनी तिलचोरिया, राहुल मालवीय और संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, कोचिंग की शुरूआत करने से पहले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति युवा संघ ने भारत की प्रथम महिला अध्यापिका ज्योति माता सावित्री बाई को याद किया.