रायसेन। जिले के कस्बा गढ़ी के पास ग्राम सांकल में एक खेत की फेंसिंग में रात के अंधेरे में तेंदुआ फंस गया था. शनिवार की रात फंसे तेंदुआ को रविवार सुबह ग्रामीणों ने देखा और वन अमले को सूचना दी. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. कई युवाओं ने तेंदुए के नजदीक जाकर उसका वीडिया बनाने का प्रयास किया. जिन्हें देख तेंदुआ दहाड़ रहा था. पुलिस और वन विभाग ने पहुंचकर भीड़ को हटाया ओर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी.
12 सदस्यीय टीम ने किया रेस्क्यू
जानकारी लगते रेंजर डीएफओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे वन विहार भोपाल की 12 सदस्यीय रेस्क्यु टीम ने इंजेक्शन देकर तेंदुए का रेस्कयू कर सुरक्षित निकाला. श्वेता सिंह एसडीओ वन विभाग ने बताया कि तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया है. तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया है. डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा या वन विहार भेजा जाएगा.
खंडवा में मजदूरों पर तेंदुए ने किया हमला, तलाश में जुटा वन विभाग
बता दें कि जिले में बड़ी संख्या में पाए जाने वाले तेंदुए आए दिन शिकार और पानी की तलाश में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं. दो जून को बेगमगंज क्षेत्र के ग्राम भैसवाई में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था, जिसे खाट बांधकर कुएं से बाहर निकाला था. सात जून को सलामतपूर क्षेत्र के ग्राम सूकासेन में शिकार की तलाश में आए एक तेंदुआ को वन अमले ने बेहोश कर पकड़ा था. विभाग द्वारा ग्रामीण ओर जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए कोई खास कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.