ETV Bharat / state

रायसेन: अच्छी बारिश के लिए रचाया गया मेढक-मेढकी का विवाह

रायसेन के मोगियापुरा में आदिवासी समाज के लोगों ने अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कोशिश की. इसके लिए लोगों ने मेढक और मेढकी का विवाह रचाकर भंडारे का आयोजन किया.

मेढक-मेढकी की शादी
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 1:17 PM IST

रायसेन जिले के मोगियापुरा के आदिवासियों ने रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने की अनूठी कोशिश की. इसके लिए यहां के लोगों ने मेढक और मेढकी की शादी का आयोजन किया. इतना ही नहीं आदिवासियों ने मेढक और मेढकी की शादी के बाद भंडारा कर लोगों को भोजन भी कराया.

मेढक-मेढकी की शादी

आदिवासियों का मानना है कि इस टोटके से रुठे हुए इंद्रदेव अच्छी बारिश करते हैं. मोगिया आदिवासी समाज के लोग मेढक और मेढकी को नीम की छोटी-छोटी टहनियों में बांधकर ''मेढ़क रानी पानी दो, पानी की बरसाती दो" के नारे लगाते हुए अपने समाज के लोगों के घर जाकर खाना-पीने का सामान भंडारे के लिए इकट्ठा करते हैं.





रायसेन जिले के मोगियापुरा के आदिवासियों ने रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने की अनूठी कोशिश की. इसके लिए यहां के लोगों ने मेढक और मेढकी की शादी का आयोजन किया. इतना ही नहीं आदिवासियों ने मेढक और मेढकी की शादी के बाद भंडारा कर लोगों को भोजन भी कराया.

मेढक-मेढकी की शादी

आदिवासियों का मानना है कि इस टोटके से रुठे हुए इंद्रदेव अच्छी बारिश करते हैं. मोगिया आदिवासी समाज के लोग मेढक और मेढकी को नीम की छोटी-छोटी टहनियों में बांधकर ''मेढ़क रानी पानी दो, पानी की बरसाती दो" के नारे लगाते हुए अपने समाज के लोगों के घर जाकर खाना-पीने का सामान भंडारे के लिए इकट्ठा करते हैं.





Intro:रायसेन-जिले के मोगियापुरा में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने एक अनूठा आयोजन हुआ।यहां लोगो ने मेढक-मेढकी का विवाह रचाकर अच्छी बारिश की कामना की।इन आदिवासियो का मानना है कि अच्छी वारिश के लिए मोगियॉ आदिवासी समाज का यह टोटका होता है और निश्चित रूप से भगवान इंद्र प्रसन्न होकर अच्छी बारिश करते है।इसी मान्यता को लेकर मोगिया समाज ने मेढक-मेढकी का विवाह रचाकर यह टोटका किया।




Body:मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के मोगियॉपुरा के आदिवासी समाज के लोगो ने वारिस नही होने के कारण रुठे हुऐ इंद्रदेवता को मनाने अनोखा टोटका किया,इस अनोखे टोटके मे मेढ़क मेंढकी की शादी की जाती है ओर शाम को भंडारा किया जाता है।मोगियॉ आदिवासी समाज के लोगो का कहना है की हमारे इस टोटका से रुठे हुऐ इंद्रदेवता प्रसन्न होकर अच्छी वारिस करते है।मोगियॉ आदिवाशी समाज के लोग अनोखा टोटका से रुठे हुऐ इंद्रदेवता को मनाते है एवं अच्छी वारिश की कॉमना करते है । मोगियॉ आदिवासी समाज के लोग मेंढक मेंढकी को नीम की छोटी छोटी टेहनियों मे वांधकर ""मेढक रानी पानी दो पानी की वर्षाती दो"" के नारे लगाते हुए अपनी समाज के लोगो के घर घर जाकर खाने पीने भंडारे का सामान एकत्रित करते है ओर फिर भंडारे के साथ मेढक मेंढकी का विवाह किया जाता है । मोगियॉ आदिवासी समाज के लोगो का मानना है की मेढक मेंढकी के विवाह के इस टोटका से रुठे हुऐ इंद्रदेवता मान जाते है और अच्छी वारिश करते है।

Byte-मलखान सिंह चंदेल आदिवासी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.