रायसेन।एक ओर जहां पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर महामारी से बचाने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिन रात जनता की सेवा में लगे है. कुछ असामाजिक तत्व अभी भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं .रायसेन पुलिस अधीक्षक लगातार जिले में भ्रमण कर कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों की जानकारी और समझाइश दे रहे है.
जान जोखिम में डालकर कर रहे सेवा
कुछ असामाजिक तत्व इन सब नियमों को दरकिनार रखते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिनके ऊपर कड़ी कार्रवाई और एफआईआर की जा रही है .इसी क्रम में जिला रायसेन की थाना गोहरगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिनेका में एक कपड़ा दुकानदार एक-दो दिन से पुलिस की निगाह से बचते हुए दुकानें खोल रहा था. पुलिस की गाड़ी आते ही दुकान की शटर बंद कर भाग जाता था .गोहरगंज थाने के थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी और उप निरीक्षक संजय यादव दुकानदार चतुर सिंह नायक को कपड़े की दुकान खोलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उस पर कार्रवाई की.
Second wave: एमपी में कोरोना ने लगाई मौत की सेन्चुरी, 12,918 नये केसेस
विभिन्न धाराओं के तहत की कार्रवाई
दुकानदार पर विभिन्न धाराओं के तहक मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक जिले के समस्त थानों में इस प्रकार की कार्रवाई जारी है.