ETV Bharat / state

यहां मनाई जाती है शहीद संक्रांति, तिरंगे की शान के 4 लोगों ने दी थी शहादत - madhya pradesh news updates

रायसेन जिले के बोरास में मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले को शहीदों के नाम से जाना जाता है, इतना ही नहीं यहां इसे शहीद संक्रांति के रूप में मानाया जाता है.

fair on name of martyrs in Raisen district on Makar Sankranti
अनोखी मकर संक्रांति
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 1:49 PM IST

रायसेन। जिले के उदयपुरा से उत्तर दिशा में नर्मदा के तट पर स्थित बोरास में प्राचीन काल से मकर सक्रांति का मेला लग रहा है. इस मेले ने 14 जनवरी 1949 को इतिहास बनते हुए देखा है. एक ऐसा इतिहास जिसमें देश की शान में चार नौजवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं दिया.

शहीदों की संक्रांति


देश सन 1947 को आजाद हो गया था, लेकिन मध्यप्रदेश के 2 जिले रायसेन और सीहोर भोपाल नवाब हमीदुल्ला के गुलाम थे. इस गुलामी को खत्म करने के लिए तत्कालीन रियासत भोपाल के नागरिकों ने जो आंदोलन चलाया था, उसे इतिहास में भोपाल विलीनीकरण आंदोलन के नाम से जाना जाता है. भोपाल में ये आंदोलन जनक्रांति का रूप धारण कर उग्र हो गया, नवाबी कार्यालयों पर तिरंगा फहराना और वंदे मातरम गाने पर गिरफ्तारी और लाठी चार्ज किया जाता था.


बोरास में 14 जनवरी 1949 को जब नवाब शाही भोपाल राज्य के पतन की कहानी लिख गया. यहां मकर सक्रांति पर लगने वाले मेले को शहीदों के नाम से इसलिए जाना जाता है, क्योंकि इसी दिन भोपाल नवाब के विरुद्ध चलाए जा रहे विलीनीकरण आंदोलन में 4 नौजवानों ने अपनी शहादत दी थी

इसलिए किया जाता है याद

14 जनवरी 1949 को मकर सक्रांति मेले में क्षेत्र के युवाओं का उत्साह चरम पर था. नर्मदा किनारे बोरास घाट पर मेला भरा हुआ था, इस मेले में भोपाल नवाब के खिलाफ विलीनीकरण आंदोलन के युवाओं ने झंडा वंदन और सभा का आयोजन किया. झंडा वंदन के दौरान बैजनाथ गुप्ता बिजली बाबा ने झंडा वंदन गीत गाया, तभी जाफर अली ने सभा स्थल पहुंचकर झंडा उतारने और सभा बंद करने की चेतावनी दी, जिसकी परवाह ना करते हुए 16 साल के छोटेलाल ने आगे आ गए. तभी थानेदार ने गोली चलाने का आदेश दे दिया. इस गोलीकांड में छोटेलाल ने सबसे पहले तिरंगे की शान में अपनी जान गंवाई.


गोलीकांड के दौरान झंडा सुल्तानगंज के 25 वर्षीय वीर धन सिंह राजपूत ने थाम लिया और पुलिस ने अगली गोली धन सिंह के सीने में दाग दी. इसी क्रम में तीसरे शहीद हुए 30 वर्षीय मंगल सिंह, तीन युवाओं के शहीद होने के बावजूद झंडा नीचे नहीं गिरा. चौथे युवक ग्राम भुआरा निवासी विशाल सिंह ने थामा और गोलीबारी जारी रही. विशाल सिंह को दो गोलियां लगीं और वो भी शहीद हो गए.


इस दौरान पुलिस क्रूरता पर उतर आई और धारदार हथियार (संगीन) उसके पेट में उमेठ दी गई, उसके बावजूद विशाल सिंह ने झंडा झुकने नहीं दिया और नर्मदा किनारे रेत में झंडा गाड़ दिया. कहा जाता है कि ये गोली कांड भोपाल नवाब शाही के पतन का कारण बना.

रायसेन। जिले के उदयपुरा से उत्तर दिशा में नर्मदा के तट पर स्थित बोरास में प्राचीन काल से मकर सक्रांति का मेला लग रहा है. इस मेले ने 14 जनवरी 1949 को इतिहास बनते हुए देखा है. एक ऐसा इतिहास जिसमें देश की शान में चार नौजवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं दिया.

शहीदों की संक्रांति


देश सन 1947 को आजाद हो गया था, लेकिन मध्यप्रदेश के 2 जिले रायसेन और सीहोर भोपाल नवाब हमीदुल्ला के गुलाम थे. इस गुलामी को खत्म करने के लिए तत्कालीन रियासत भोपाल के नागरिकों ने जो आंदोलन चलाया था, उसे इतिहास में भोपाल विलीनीकरण आंदोलन के नाम से जाना जाता है. भोपाल में ये आंदोलन जनक्रांति का रूप धारण कर उग्र हो गया, नवाबी कार्यालयों पर तिरंगा फहराना और वंदे मातरम गाने पर गिरफ्तारी और लाठी चार्ज किया जाता था.


बोरास में 14 जनवरी 1949 को जब नवाब शाही भोपाल राज्य के पतन की कहानी लिख गया. यहां मकर सक्रांति पर लगने वाले मेले को शहीदों के नाम से इसलिए जाना जाता है, क्योंकि इसी दिन भोपाल नवाब के विरुद्ध चलाए जा रहे विलीनीकरण आंदोलन में 4 नौजवानों ने अपनी शहादत दी थी

इसलिए किया जाता है याद

14 जनवरी 1949 को मकर सक्रांति मेले में क्षेत्र के युवाओं का उत्साह चरम पर था. नर्मदा किनारे बोरास घाट पर मेला भरा हुआ था, इस मेले में भोपाल नवाब के खिलाफ विलीनीकरण आंदोलन के युवाओं ने झंडा वंदन और सभा का आयोजन किया. झंडा वंदन के दौरान बैजनाथ गुप्ता बिजली बाबा ने झंडा वंदन गीत गाया, तभी जाफर अली ने सभा स्थल पहुंचकर झंडा उतारने और सभा बंद करने की चेतावनी दी, जिसकी परवाह ना करते हुए 16 साल के छोटेलाल ने आगे आ गए. तभी थानेदार ने गोली चलाने का आदेश दे दिया. इस गोलीकांड में छोटेलाल ने सबसे पहले तिरंगे की शान में अपनी जान गंवाई.


गोलीकांड के दौरान झंडा सुल्तानगंज के 25 वर्षीय वीर धन सिंह राजपूत ने थाम लिया और पुलिस ने अगली गोली धन सिंह के सीने में दाग दी. इसी क्रम में तीसरे शहीद हुए 30 वर्षीय मंगल सिंह, तीन युवाओं के शहीद होने के बावजूद झंडा नीचे नहीं गिरा. चौथे युवक ग्राम भुआरा निवासी विशाल सिंह ने थामा और गोलीबारी जारी रही. विशाल सिंह को दो गोलियां लगीं और वो भी शहीद हो गए.


इस दौरान पुलिस क्रूरता पर उतर आई और धारदार हथियार (संगीन) उसके पेट में उमेठ दी गई, उसके बावजूद विशाल सिंह ने झंडा झुकने नहीं दिया और नर्मदा किनारे रेत में झंडा गाड़ दिया. कहा जाता है कि ये गोली कांड भोपाल नवाब शाही के पतन का कारण बना.

Intro:रायसेन-शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले।वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।कवि की इन पंक्तियों को चरितार्थ करता है सक्रांति का यह मेला,जो जिले के उदयपुरा से उत्तर दिशा में मां नर्मदा का पावन तट पर स्थित बोरास में प्राचीन काल से मकर सक्रांति का मेला भरता आया है पर इस मेले ने 14 जनवरी 1949 को एक इतिहास बनते हुए देखा और यह इतिहास तिरंगे की शान में चार रणबांकुरे नौजवानों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर बनाया पर तिरंगे को झुकने नहीं दिया इतना ही नहीं यह घटना नवाब शाही भोपाल राज्य की पतन की कहानी लिख गया।मकर सक्रांति का पर्व धार्मिक पुराणों में एक अलग ही तरह महत्व रखता है परंतु 14 जनवरी को लगने वाला मकर सक्रांति बोरास मेला शहीदों के नाम से जाना जाता है बोरास का यह मेला विलीनीकरण आंदोलन की वजह से अपनी एक अलग पहचान लिए है इसी दिन भोपाल नवाब के विरुद्ध चलाए जा रहे विलीनीकरण आंदोलन में 4 नौजवानों ने अपनी जान दी थी तब कहीं जाकर भोपाल रियासत आजाद भारत का हिस्सा बनी।


Body:भारत सन 1947 को आजाद हो गया था किंतु मध्य प्रदेश के 2 जिले रायसेन एवं सीहोर भोपाल नवाब हमीदुल्ला के गुलाम थे इसी गुलामी को समाप्त करने हेतु तत्कालीन रियासत भोपाल के नागरिकों नए जो आंदोलन चलाया था उसे इतिहास में भोपाल विलीनीकरण आंदोलन के नाम से जाना जाता है भोपाल स्टेट में यह आंदोलन जनक्रांति का रूप धारण कर उग्र हो गया नवाबी कार्यालयों पर तिरंगा फहराना एवं वंदे मातरम गान पर गिरफ्तारी लाठी चार्ज किया जाता था इसी क्रम में 14 जनवरी 1949 को मकर सक्रांति मेले में क्षेत्र के नव युवकों का उत्साह चरम पर था नर्मदा किनारे बोरास घाट पर मेला भरा हुआ था कि बीच मेले में भोपाल नवाब के खिलाफ विलीनीकरण आंदोलन के नव युवकों द्वारा झंडा वंदन एवं सभा का आयोजन किया गया। झंडा वंदन होने के बाद स्वर्गीय बैजनाथ गुप्ता बिजली बाबा ने झंडा वंदन गीत गाया। तभी जाफर अली ने सभा स्थल पहुंचकर झंडा उतारने एवं सभा बंद करने की चेतावनी दी जिसकी परवाह ना करते हुए 16 वर्ष का नवयुवक छोटेलाल आगे आया और गोला गोली का क्या डर बताता है तभी थानेदार ने गोली चलाने का आदेश दे दिया एक गोली आकर छोटेलाल शहीद हो गया तब झंडा सुल्तानगंज निवासी 25 वर्षीय वीर धन सिंह राजपूत ने थाम लिया किंतु आंगली गोली धन सिंह के सीने में समा गई इसी क्रम में तीसरे शहीद हुए 30 वर्षीय मंगल सिंह तीन नव युवकों के शहीद होने के बावजूद झंडा नीचे नहीं गिरा।चौथे नवयुवक ग्राम भुआरा निवासी विशाल सिंह ने थाम लिया परंतु गोली चलना जारी था परिणाम स्वरूप विशाल सिंह के सीने में 2 गोलियां लगी परंतु उसने भी झंडा नहीं छोड़ा पुलिस कूरता पर उतर आई संगीन उसके पेट में उमेठ दी गई किंतु विशाल सिंह ने झंडा झुकने नहीं दिया इसे वह नर्मदा के जल तक ले गया और गड़ा दिया और हर नर्मदे कहकर अंतिम सांस ली इस तरह यह गोली कांड भोपाल नवाब शाही के पतन का कारण बनी। वही आज फिर 14 जनवरी है और इस वर्ष 15 जनवरी को बोरास में मेला लगेगा। जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वारा शहीदों के परिवार वालों का सम्मान किया जाएगा और मकर संक्रांति की जगह शहीद सक्रांति मनाई जाएगी।

Byte-कमलेश कुमार स्थानीय।

Byte-रुकमणी बाई शहीद के परिवार वाले।

Byte-रतिराम शहीद के परिवार वाले।

Byte-अभिषेक राय स्थानीय।

Byte-डॉ विजय मालानी।

Ptc-आदर्श पाराशर रायसेन।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.