ETV Bharat / state

रायसेनः बिजली विभाग ने काटा अभिभाषक संघ के भवन का बिजली कनेक्शन, 5 लाख 29 हजार का बिल बकाया

रायसेन में अभिभाषक संघ और पक्षकारों के लिए बनाये गए भवन की लाईट बिजली विभाग द्वारा काट दी गई, इस भवन का 5 लाख 29 हजार का बिल बाकी है जिसे जमा नहीं किया गया है. बिजली विभाग द्वारा लाइट काटे जाने से वकीलों में आक्रोश है जिस पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 4:07 AM IST

बिजली विभाग ने काटा अभिभाषक संघ के भवन का बिजली कनेक्शन,

रायसेन। अभिभाषक संघ के भवन का बिजली बिल जमा न किए जाने पर बिजली विभाग ने रायसेन के अभिभाषक संघ के भवन का बिजली कनेक्शन काट दिया है. बिजली विभाग के अनुसार अभिभाषक संघ का 5 लाख 29 हजार का बिल बाकी है. जिसे पिछले कई सालों से जमा नहीं किया गया है.

electricity department cuts connections on lawyers building in raisen

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विमल जैन का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा बिना किसी सूचना व नोटिस के बिजली काटे जाने से संघ के कुल 267 वकीलों में आक्रोश है. दिनभर वकील व पक्षकार परेशान होते रहे क्योंकि लाइट कट जाने से टाइपिंग और कंप्यूटर संबंधी कोई काम नहीं हो पाया.

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो जिले के वकील उग्र प्रदर्शन करेंगे. हालांकि अभिभाषक संघ के भवन का बिजली बिल क्यों नहीं जमा किया गया इस पर वे कोई जबाव नहीं दे पाए.

रायसेन। अभिभाषक संघ के भवन का बिजली बिल जमा न किए जाने पर बिजली विभाग ने रायसेन के अभिभाषक संघ के भवन का बिजली कनेक्शन काट दिया है. बिजली विभाग के अनुसार अभिभाषक संघ का 5 लाख 29 हजार का बिल बाकी है. जिसे पिछले कई सालों से जमा नहीं किया गया है.

electricity department cuts connections on lawyers building in raisen

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विमल जैन का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा बिना किसी सूचना व नोटिस के बिजली काटे जाने से संघ के कुल 267 वकीलों में आक्रोश है. दिनभर वकील व पक्षकार परेशान होते रहे क्योंकि लाइट कट जाने से टाइपिंग और कंप्यूटर संबंधी कोई काम नहीं हो पाया.

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो जिले के वकील उग्र प्रदर्शन करेंगे. हालांकि अभिभाषक संघ के भवन का बिजली बिल क्यों नहीं जमा किया गया इस पर वे कोई जबाव नहीं दे पाए.

Intro:रायसेन जिला अभिभाषक संघ और पक्षकारों के लिए बनाए गए भवन की mpeb द्वारा लाइट काट दी गई।


Body:रायसेन में बिजली विभाग द्वारा अभिभाषक संघ के भवन की लाइट काट दी गई बताया जा रहा है कि अभिभाषक संघ का 5 लाख 29 हजार का बिल बाकी है लेकिन उनका कहना है कि mpeb द्वारा ना तो कोई सूचना संघ को दी गई है और ना ही किसी तरह का कोई नोटिस जारी किया गया,mpeb द्वारा लाइट काटे जाने से वकीलों में आक्रोश है रायसेन में 267 वकील है अभिभाषक संघ का कहना है कि दिनभर पक्षकार परेशान होते रहे क्योंकि लाइट कट जाने से टाइपिंग और कंप्यूटर संबंधी कोई काम नहीं हो पाया।

Byte-विमल जैन अध्यक्ष अभिभाषक संघ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.