ETV Bharat / state

रायसेन : उपार्जन केंद्र पर मनमानी, किसानों ने किया हाइवे जाम - Negligence of procurement center manager

रायसेन जिले में उपार्जन केंद्र पर अव्यवस्थाओं और मनमानी को लेकर किसानों ने हाइवे जाम कर दिया. जिसके बाद जाम की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया गया.

Farmers jammed the highway due to arbitrariness at the procurement center in raisen
उपार्जन केंद्र पर मनमानी
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:54 PM IST

Updated : May 28, 2020, 10:18 PM IST

रायसेन। जिले के उदयपुरा में चना उपार्जन केंद्र प्रबंधक की लापरवाही के चलते केंद्र पर न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही किसानों के लिए कोई व्यवस्था है. किसान तपती धूप में 4 दिन से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसके बावजदू तुलाई न होने से नाराज किसानों ने एनएच-12 पर चक्काजाम कर दिया. हालांकि, तहसीलदार के आश्वसन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया.

उपार्जन केंद्र पर मनमानी, किसानों ने किया हाइवे जाम

दरअसल उदयपुरा के पास सतेहरी स्थित अंजलि वेयरहाउस चना उपार्जन केंद्र पर किसानों की तुलाई और टोकन ना मिलने से किसान नाराज हो गए. जिसके बाद नाराज किसानों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. किसानों का कहना है कि उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक की चिलचिलाती धूप में पानी और छांव के लिए भी किसान तरस गए हैं.

बताया जा रहा है कि किसान लगभग तीन-चार दिन से अपनी उपज को तुलवाने के लिए कड़कड़ाती धूप में इंतजार कर रहे थे. वहीं सर्वेयर की मनमानी के चलते पहले से आए हुए किसानों की उपज न तोलकर पक्षपात करते हुए बाद में आए किसानों की उपज को तौला जा रहा था. जिससे नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे 12 पर चक्काजाम कर सर्वेयर और केंद्र प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और टीआई के आश्वासन पर किसानों ने चक्का जाम खत्म किया.

रायसेन। जिले के उदयपुरा में चना उपार्जन केंद्र प्रबंधक की लापरवाही के चलते केंद्र पर न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही किसानों के लिए कोई व्यवस्था है. किसान तपती धूप में 4 दिन से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसके बावजदू तुलाई न होने से नाराज किसानों ने एनएच-12 पर चक्काजाम कर दिया. हालांकि, तहसीलदार के आश्वसन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया.

उपार्जन केंद्र पर मनमानी, किसानों ने किया हाइवे जाम

दरअसल उदयपुरा के पास सतेहरी स्थित अंजलि वेयरहाउस चना उपार्जन केंद्र पर किसानों की तुलाई और टोकन ना मिलने से किसान नाराज हो गए. जिसके बाद नाराज किसानों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. किसानों का कहना है कि उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक की चिलचिलाती धूप में पानी और छांव के लिए भी किसान तरस गए हैं.

बताया जा रहा है कि किसान लगभग तीन-चार दिन से अपनी उपज को तुलवाने के लिए कड़कड़ाती धूप में इंतजार कर रहे थे. वहीं सर्वेयर की मनमानी के चलते पहले से आए हुए किसानों की उपज न तोलकर पक्षपात करते हुए बाद में आए किसानों की उपज को तौला जा रहा था. जिससे नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे 12 पर चक्काजाम कर सर्वेयर और केंद्र प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और टीआई के आश्वासन पर किसानों ने चक्का जाम खत्म किया.

Last Updated : May 28, 2020, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.