रायसेन। जिले के बेगमगंज में शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जब स्कूल के जरूरी कागजात और कुछ पुराने कागजों के बंडल को स्कूल से बाहर फेंक दिया गया है.
स्कूल के बाहर कागजों के बंडल देखने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं जब लोगों ने इसकी सूचना प्राचार्य को दी, तो उन्होंने बताया कि हमने स्कूल में कुछ साफ-सफाई करवाई थी. हमने इसे बाहर डिस्पोजल के लिए रखे थे. मगर किसी शरारती तत्व ने एक बोरी कागजों को बाहर फेंक दिया. इसलिए ऐसी नौबत आई है.
प्राचार्य डीडी रैकवार ने कहा कि स्कूल की डिस्पोजल करने वाली सामग्री बाहर पहुंची है, जबकि वह कागज किसी भी काम के नहीं थे. मगर अब हम इसकी जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. सरकारी कागजों के बाहर फेंकने के बाद स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. बाहर फेंके गए दस्तावेजों में बच्चों के आईडी प्रूफ समग्र आईडी फोटोग्राफ्स वगैरह शामिल हैं. वहीं स्कूल प्रशासन अब इस पर लीपापोती कर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है.