रायसेन। सीएम शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. मामला दर्ज होने के बाद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह काफी समय से इस ताक में थे कि मुझ पर एफआईआर दर्ज करवा सकें.
दिग्विजय सिंह ने एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि 2012 में मुख्यमंत्री के क्षेत्र में चिटफंड कंपनी के नाम पर आदिवासियों के साथ फ्रॉड किया गया, जिसमें बीजेपी नेता भी शामिल थे. इस बात को लेकर उन्होंने सीएम शिवराज को पत्र भी लिखा था और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. साथ ही चेतावनी भी दी थी कि अगर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर के सामने धरने पर बैठ जाएंगे. दिग्विजय सिंह के मुताबकि उसी समय से शिवराज उन पर एफआईआर दर्ज कराने की फिराक में थे.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे पहले मैं जब सीएम था, तब 10 साल के कार्यकाल में इन्हें कोई मामला नहीं मिल सका. इसलिए तब भी ये कुछ नहीं कर पाए. रही बात इस वीडियो की तो ऐसे तमाम वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मेरे भी वायरल हुए हैं, जो बिलकुल फेक थे, लेकिन उनके खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है तो जिसने ऐसा किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई करें.