रायसेन। लॉकडाउन में सीमित संसाधनों के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी में बैल के सींघ से घायल महिला को बचा लिया. जिसका उपचार डॉ. अभिषेक ठाकुर ने किया. महिला बुरी तरह घायल थी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाई गई थी. महिला को उपचार के दौरान 25 टांके आए हैं अब महिला स्वस्थ्य बताई जा रही है.
बम्होरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संसाधनों के मामले में सबसे पीछे है लेकिन डॉ. अभिषेक ठाकुर ने महिला का उपचार कर यह साबित कर दिया है कि सीमित संसाधन हुनर को नहीं छीन सकते. डॉ. अभिषेक ठाकुर जब से बम्होरी में पदस्थ हैं तब से बम्होरी क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की उचित सुविधा उपलब्ध हो रही है.