रायसेन। सिलवानी में पूर्व संघ प्रचारक व समाजसेवी चेतन भार्गव पर दर्ज अपराधिक प्रकरण वापस लिए जाने की मांग का आवेदन लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं एसडीएम संघमित्रा बौद्व के पास पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने आवेदन देकर पुलिस प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया और दर्ज प्रकरण को वापस लिए जाने की मांग की.
दोपहर के समय नगर के कांठिया मंदिर परिसर में एकत्रित हुई महिलाएं जुलुस बनाकर एसडीएम कार्यालय पहुंचीं. ज्ञापन में बताया गया कि मास्क वितरित करने व कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने पर पूर्व संघ प्रचारक व समाजसेवी चेतन भार्गव पर आरोन पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में पुलिस प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि गांव गांव जाकर राजनैतिक दलों के व्यक्तियों के द्वारा हजारों लोग की भीड़ एकत्रित की जाकर लॉकडाउन के नियमों का खुला मखौल उड़ाया जा रहा है, लेकिन पुलिस राजनैतिक लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि चेतन भार्गव पर समाजसेवी का कार्य किए जाने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.