रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील के सांईखेड़ा गांव में लगभग डेढ़ करोड़ की राशि से शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण किया जा रहा है, जिसके निर्माण कार्य की अवधि 12 माह थी, लेकिन करीब18 माह पूरे होने के बाद भी एजेंसी द्वारा 50 फीसदी ही कार्य पूरा हुआ है.
बता दें कि ग्रामीणों की मांग पर तत्कालीन लोक निर्माण विभाग मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने साईखेड़ा गांव में डेढ़ करोड़ की लागत वाले हाई स्कूल भवन के निर्माण की स्वीकृति दी थी.
लोक निर्माण विभाग परियोजना इकाई ने टेंडर प्रक्रिया के जरिए बिल्डिंग निर्माण का जिम्मा बेगमगंज के डीके जैन की निर्माण एजेंसी को दिया गया था. निर्माण की तय शर्तों के तहत निर्माण कार्य 12 माह में पूरा होना था पर 18 माह होने के बाद भी निर्माण कार्य 50 फीसदी ही पूरा हुआ है.
बता दें कि भवन के निर्माण के लिए गुणवत्ताहीन ईंट के साथ-साथ मिट्टी मिली हुई रेत का उपयोग किया जा रहा है , जिसके चलते भवन पूर्ण होने से पहले ही क्षतिग्रस्त होने लगा है, दीवारो में दरारें आ गईं है, छत भी टपक रही है.